ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL ने फिर पेश किये Bharat Fibre plans और Air Fibre plans

BSNL reintroduces Broadband plans: बीएसएनएल ने इन प्लान्स को एक बार फिर पेश किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BSNL reintroduces Bharat Fibre plans: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले साल नवंबर में Bharat Fibre प्लान्स लॉन्च किए थे. जिसके बाद अब बीएसएनएल ने इन प्लान्स को एक बार फिर पेश किया है. जिन्हें जुलाई 2021 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनके साथ बीएसएनएल ने Air Fibre प्लान्स को भी अलग से लॉन्च किया है. इन प्लान की कीमत 449 रुपये से शुरू होती है और इनके साथ 300Mbps तक स्पीड और 4 टीबी तक डाटा दिया जा रहा है. हम आपको इन प्लान्स की डिटेल बता रहें है इन प्लान्स में आपकों क्या-क्या मिलेगा.

BSNL Bharat Fibre Rs 449 broadband plan

BSNL Bharat Fibre 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30Mbps स्पीड के साथ 3.3 टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

BSNL Bharat Fibre Rs 799 broadband plan

BSNL Bharat Fibre 799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100Mbps स्पीड के साथ 3.3 टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

BSNL Premium Fibre Rs 999 broadband plan

BSNL Premium Fibre 999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 200Mbps स्पीड के साथ 3.3 टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ कंपनी Disney+ Hotstar की फ्री मेंबरशिप भी दे रही है.

BSNL Ultra Fibre Rs 1499 broadband plan

BSNL Ultra Fibre 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 300Mbps स्पीड के साथ 4 टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 4Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ कंपनी Disney+ Hotstar की फ्री मेंबरशिप भी दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL AirFibre Basic Plan at Rs 499

BSNL AirFibre Basic 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30Mbps स्पीड के साथ 3.3टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

BSNL AirFibre Basic Plus Plan at Rs 699

BSNL AirFibre Basic Plus 699 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40Mbps स्पीड के साथ 3.3टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 4Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

BSNL AirFibre Value Plan at Rs 899

BSNL AirFibre Value Plus 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 50Mbps स्पीड के साथ 3.3टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 6Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

BSNL AirFibre Premium Plan at Rs 1199

BSNL AirFibre Premium 1,199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 70Mbps स्पीड के साथ 3.3टीबी डाटा दिया जाएगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 10Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ 2,000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देने पर स्टैटिट आईपी एड्रेस का लाभ उठाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×