Best Recharge Plan Under 25: रिचार्ज प्लान लगातार महंगे होते जा रहें हैं, जिसके चलते दो सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल अगर आप सीमित समय के अंतराल के अंदर अपनी सिम को रिचार्ज नहीं करते हैं तो ऑपरेटर्स की तरफ से सिम बंद कर दी जाती है. ऐसे में हम आपके लिए सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) लेकर आए हैं जो कम कीमत के साथ-साथ अधिक दिनों की वैलिडिटी के साथ आते है.
आमतौर पर हर यूजर के पास दो सिम कार्ड होते हैं, ऐसे में अगर हमें दोनों ही सिम को एक्टिव (SIM Active Plan) रखना है तो आप BSNL के इस प्लान को रिचार्ज करवा सकते हैं. फिलहाल कंपनी की तरफ से एक ऐसा सस्ता प्लान (BSNL cheapest Recharge Plan) ऑफर किया जा रहा है, जो टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio, Vi, के प्लान से भी सस्ता हैं.
BSNL Rs 22 Plan
BSNL का 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के 90 दिन यानी 3 महीने यानी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसमें आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है.
इस प्लान में आपकों फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट नहीं मिलता है.
बता दें इस प्लान के जरिये आपको महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)