ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL ग्राहकों को झटका, कम हुई इन 6 प्लान्स की डेटा लिमिट और वैधता

बीएसएनएल ने अपने इन प्लान्स की वैधता और डेटा लिमिट को कम कर दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स को कंपनी की ओर से झटका मिला है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 6 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट्स को कम कर दिया है. इसके पहले रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर चुकी हैं. अगर आप बीएसएनएल यूजर्स तो जान लीजिए कि आखिर कंपनी की ओर से किन प्लान्स में बदलाव किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएनएल ने 1699 रुपये, 98 रुपये, 99 रुपये, 186 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए हैं. प्रीपेड प्लांस में किए गए यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होंगे.

1699 रुपये वाले प्लान में हुआ ये बदलाव

1,699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को कम कर 300 दिन कर दिया गया है. पहले इस प्लान की वैधता 425 दिन थी. इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 250 मिनट, 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है.

इन 4 प्लान में जानिए क्या हुआ बदलाव

बीएसएनएल ने 1699 रुपये वाले प्लान के अलावा 98 रुपये, 99 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है. 98 रुपये और 99 वाले प्लान की वैलिडिटी 24 से घटाकर 22 हो गई है. 98 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2 GB डेटा मिलता है. वहीं, 99 रुपये वाले प्लान हर रोज 250 मिनट कॉलिंग की सुविधा है. 319 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिन से घटाकर 75 दिन हो गई है. इस प्लान में भी ग्राहकों को हर दिन कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन प्लान की घटी डेटा लिमिट

बीएसएनएल ने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में डेटा लिमिट को कम कर दिया है. दोनों ही प्लान में पहले हर दिन 3GB डेटा मिलता था, अब कंपनी ने बदलाव कर डेटा लिमिट 2GB प्रतिदिन कर दिया गया है. इसके अलावा ये प्लान हर दिन 250 मिनट और 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×