BSNL Recharge Plan: अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक है और आप किसी सस्ते लंबी बैधता वालें प्लान की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आए है. जो अन्य कंपनियों Jio, Airtel व Vi के प्लान के मुकाबले वेहद सस्ता हैं.
बीएसएनएल का यह प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें आपको डेली डाटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट मिलेंगे. वहीं, इस प्लान की कीमत महज 108 रुपये है. जियो, एयरटेल व वीआई (वोडाफोन आइडिया) के पास इतनी कीमत में कोई डेली डाटा वाला प्लान नहीं हैं.
BSNL के इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स
BSNL के 108 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसमें दिल्ली व मुंबई MTNL नेटवर्क शामिल है. अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. 1GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है साथ ही इस प्लान में आपको, कुल मिलाकर 500 एसएमएस की सुविधा मुफ्त प्राप्त होती है.
इस कीमत में अन्य कंपनियों के प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना यदि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से करें, तो Jio इस कीमत के आसपास 125 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लेकर आती है, जिसमें आपको महज 28 दिन की वैधता मिलती है. 28 दिन की वैधता के साथ आपको डेली 0.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग व कुल 300 एसएमएस फ्री मिलते हैं.
वहीं, Airtel 129 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1 जीबी डेटा 24 दिन की वैधता के साथ प्रदान करती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग व 300 एसएमएस फ्री हैं. Vi भी 129 रुपये का प्लान लाती है, जिसमें 24 दिन की वैधता के साथ डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 300 एसएमएस फ्री हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)