BSNL Prepaid Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स व SMS का ऑफर लेकर आई है.
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को रिचार्ज के पहले 18 दिनों के लिए ही रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps रह जाएगी. यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल्स मिलती रहेंगी, लेकिन आउटगोइंग कॉल्स के लिए उन्हें अपने प्लान में टॉप-अप करना होगा.
BSNL का 197 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में उपलब्ध है, इसे BSNL की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है. BSNL के दूसरे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की बात करें, तो BSNL अपने यूजर्स को कई ऑफर पेश कर रही है.
कंपनी के 247 रुपये के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी व अन्य बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ में 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है.
इस प्लान में कंपनी EROS now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा BSNL के 249 रुपये के रिचार्ज प्लान में 54 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)