Electric bikes scooter: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) खरीदने का मन बना रहें हैं, और आप तय नहीं कर पा रहें की कौन सा स्कूटर बेस्ट है जो कम कीमत में हो तो हम आपके लिए 50000 रुपये के आसपास की कीमत वालें 8 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेकर आए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
Ampere Magnus इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जो 76,800 रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 84km तक दौड़ने की क्षमता रखता है. इसमें लीथियम ऑयन की बैटरी है और इसका वजन 82 किलोग्राम है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Avon E Scoot की शुरुआती कीमत करीब 45 हजार रुपये है. यह 65km की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 215w की मोटर है और इसमें वीआरएलए टाइप बैटरी दी गई है. कम कीमत में यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Bounce Infinity E1 भारत में स्वैपेबल बैटरी विकल्प के साथ लॉन्च होने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी शुरुआती कीमत भी 50 हजार रुपये से कम है. यह 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 1500W की मोटर है. इसकी टॉप स्पीड 65kmph है.
Hero Electric Flash की शुरुआती कीमत 46640 रुपये है, जो 59640 रुपये तक जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर पर 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसमें 250W की मोटर है और लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है.
Kabira Mobility का Kollegio इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलाने का दावा करता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 45,990 रुपये है.
Raftaar Electrica की टू व्हीलर बाइक आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है, इस बाइक की कीमत 48,540 रुपये है. इसमें 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में आपको 85 किलोमीटर की रेंज देता है. इस स्कूटर के लिए आपको मात्र 42,500 रुपये में चुकाने होंगे.
Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको सिंगल चार्ज में 70 से 80 किलोमीटर तक की रेंज देता है, और इस बाइक की कीमत मात्र 32,500 रुपये है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)