ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम बिक्री की वजह से हार्ले-डेविडसन ने छोड़ा भारतीय बाजार: रिपोर्ट

हार्ले-डेविडसन कम बिक्री वाले मार्केट से बाहर निकलना चाहती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन ने कहा है कि 2020 में अतिरिक्त पुनर्गठन लागत (एडिशनल रीस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट) 75 मिलियन डॉलर होने की संभावना है. इसके अलावा कंपनी भारत में अपने ऑपरेशन्स बंद कर रही है.

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐलान हार्ले-डैविडसन के उस बयान के दो महीने बाद आया है, जिसमें कंपनी ने कहा था कि वो अपना फोकस अमेरिका जैसे ज्यादा प्रॉफिटेबल और कोर मार्केट पर शिफ्ट करने का सोच रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंपनी ने बयान में कहा, “6 अगस्त और 23 सितंबर 2020 के बीच कंपनी ने The Rewire के तहत अतिरिक्त पुनर्गठन कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता को मंजूरी दी, जिससे कि ग्लोबल डीलर मार्केट सुधर सके और कुछ इंटरनेशनल मार्केट से बाहर निकला जा सके और भारत में सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स बंद किए जा सके.” 

रिपोर्ट में कहा गया कि हार्ले-डेविडसन देश में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो घटाने की योजना में है और वो कम बिक्री वाले मार्केट से बाहर निकलना चाहती है.

हार्ले-डेविडसन ने कहा है कि 169 मिलियन डॉलर की कुल पुनर्गठन लागत में से 80 फीसदी कैश खर्चा होने की उम्मीद है और इसमें भारत में 70 कर्मचारियों को निकालना भी शामिल है.

कंपनी का पुनर्गठन अगले 12 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.

हार्ले-डेविडसन की ग्लोबल सेल्स का 5 फीसदी से भी कम भारतीय बाजार से आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×