ADVERTISEMENTREMOVE AD

Honda लाएगी नई बजट SUV, ब्रेजा और नेक्सॉन से होगा मुकाबला

ऑटो कंपनियों के बीच बढ़ते कंपीटिशन की वजह से ‘होंडा कार्स इंडिया’’लगातार नई-नई स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होंडा नई एसयूवी उतारने की तैयारी में है. होंडा की ये एसयूवी चार मीटर से कम लंबाई की हो सकती है, इसलिए टैक्स कम होने की वजह से इसे होंडा की बजट एसयूवी माना जा रहा है. होंडा के पास अभी तक डब्लूआरवी, बीआरवी और सीआरवी कैटेगरी की एसयूवी हैं. इनमें सीआरवी के दाम तो 30 लाख रुपए के करीब हैं. लेकिन बाकी दोनों के दाम कम होने के बावजूद वो ज्यादा सफल नहीं रही हैं.

भारत में एसयूवी की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी है और 2017-18 में 9 लाख से ज्यादा SUV की बिक्री हुई है. टाटा की नेक्सॉन और सुजुकी की ब्रेजा को शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए होंडा भी बजट एसयूवी के सेगमेंट में उतरने का मन बना चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा पहले से ही 5 नए मॉडल लॉन्च करने को तैयार है. ये सभी अमेज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती हैं. इनमें से दो के SUV होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

इन SUV कारों से होगा मुकाबला

होंडा की नई SUV को बाजार को कई कंपनियों की SUV मुकाबला करना होगा. इनमें मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड की इको स्पोर्ट, रैनॉ डस्टर शामिल है.

मारुति सुजुकी Vitara Brezza

ऑटो कंपनियों के बीच बढ़ते कंपीटिशन की वजह से ‘होंडा कार्स इंडिया’’लगातार नई-नई स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है.
(फोटो: मारुति सुजुकी)
  • शुरुआती कीमत: 7,52,000.00
  • पावर: 66 kW@4000RPM
  • माइलेज:     24.3kmpl (डीजल)

अपने स्पोर्टी लुक की मदद से अभी तक एसयूवी गाड़ियों में मारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. ब्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन है.

0

टाटा Nexon

ऑटो कंपनियों के बीच बढ़ते कंपीटिशन की वजह से ‘होंडा कार्स इंडिया’’लगातार नई-नई स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है.
(फोटो: टाटा मोटर्स)
  • शुरुआती कीमत: 6,60,000
  • पावर: 110PS@5000RPM
  • माइलेज: 17kmpl (पेट्रोल)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ड EcoSport

ऑटो कंपनियों के बीच बढ़ते कंपीटिशन की वजह से ‘होंडा कार्स इंडिया’’लगातार नई-नई स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है.
(फोटो: फोर्ड इंडिया)
  • शुरुआती कीमत: 7,82,2001
  • पावर: 90.5kW/150NM
  • माइलेज: 17kmpl  (पेट्रोल)

फोर्ड इको स्पोर्ट मॉडर्न लुक और स्टाइलिश गाड़ी चाहने वालों की पहली पसंद बनती जा रही है. ये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल का ऑप्शन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैनॉ डस्टर

ऑटो कंपनियों के बीच बढ़ते कंपीटिशन की वजह से ‘होंडा कार्स इंडिया’’लगातार नई-नई स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है.
  • शुरुआती कीमत:7,95,000
  • पावर: 106 PS@5600RPM
  • माइलेज: 11kmpl

करीब 8 लाख की शुरुआती कीमत वाली रैनॉ डस्टर भारतीय कस्टमर की पसंदीदा एसयूवी में से एक है. इसको इको स्पोर्ट और विटारा ब्रेजा से कड़ी टक्कर मिलती है.

अभी SUV खरीदने की सोच रहे हैं? 6-10 लाख के रेंज में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×