JAWA ने जोदार तरीके से भारत में दोबारा एंट्री कर ली है. चेक रिपब्लिक का ब्रांड JAWA 2016 में महिंद्रा ने खरीद लिया था.
गुरुवार को तीन JAWA बाइक लॉन्च हुई हैं जिनकी कीमत 1.55 लाख रुपए से 1.64 लाख रुपए के बीच है और पावर है 300 सीसी.
JAWA का कंपिटीशन रॉयल एनफील्ड की बुलेट से होगा. जिसने हाल में उतारी 2 पावरफुल सुपर बाइक उतारी हैं.
पावरफुल JAWA की वापसी
स्टैंडर्ड JAWA
- पावर 300cc
- कीमत- 1.64 लाख रुपए
JAWA क्रूजर 42
- कीमत- 1.55 लाख रुपए
- पावर- 300cc
JAWA Perak
- कीमत- 1.89 लाख रुपए
- पावर- 300
पुराने जमाने की वापसी
JAWA 1960-1970 के दशक में बहुत ही पॉपुलर बाइक हुआ करती थी. उस वक्त की सुपरबाइक माना जाता था. सबसे पहले 1961 में मैसूर में ये बननी शुरु हुई. उस वक्त ये 2 स्ट्रोक 250 cc की बाइक हुआ करती थी. लॉन्च होने के बाद ही JAWA ने धूम मचा दी थी और स्पीड और एक्शन पसंद करने वालों की पहली पसंद बन गई थी.
इसके बाद Jawa को फिर Yezdi ब्रांड से रीलॉन्च किया गया. JAWA के ये अवतार भी लोगों को खूब भाया. हालांकि JAWA का ब्रांड इतना मजबूत था कि बाइक बंद होने के बावजूद लोगों को अब तक JAWA याद है. 1996 में बंद होने के पहले Yezdi के तीन मॉडल हुआ करते थे.
- Yezdi रोडकिंग
- Yezdi 250 Classic
- CL II और मोनार्क
- Yezdi 175 cc
इसके अलावा सबसे पावरफुल बाइक थी 350 cc Yezdi जिसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाता था. लेकिन एक बार होंडा, सुजुकी और यामाहा की एंट्री होते ही Yezdi की हालत खराब हो गई और 1996 तक आते आते कंपनी बंद हो गई.
लेकिन रॉयल एनफील्ड की बुलेट की पॉपुलैरिटी जब बढ़ी तो महिंद्रा ने अनुमान लगाया कि भारतीय बाजार में JAWA के लिए भी वापसी के मौके हैं.
नई Jawa 300
- पावर- 293cc, 27bhp पावर
- इलेक्ट्रिक स्टार्ट
- 6 स्पीड गियर
- मशहूर डबल साइलेंसर
JAWA की बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और 5 दिसंबर से पूरे देश में 105 डीलर्स के पास पहुंच जाएगी. जनवरी से इन बाइक की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
JAWA का असली कंपिटीशन रॉयल इनफील्ड की बुलेट से होगा. एनफील्ड ने भी 650 सीसी रेंज में बुलेट के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं. लेकिन बुलेट की सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक 300सीसी सेगमेंट में हैं और यहीं JAWA कड़ी टक्कर देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)