ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maruti Suzuki 2020 S-Cross लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां 

अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मारुति सुजुकी ने S-Cross का पेट्रोल मॉडल लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच बताई गई है. BS6 Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल को चार वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. DDIS 200 और DDIS 320 इंजन के साथ कुल 7 वेरिएंट्स पेश किए गए हैं.

Maruti Suzuki S-Cross (Manual) - कीमत

  • S-Cross DDIS 200 Sigma : 8.39 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 200 DELTA : 9.60 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 200 ZETA : 9.95 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 200 ALPHA : 11.15 लाख रुपए

Maruti Suzuki S-Cross (Automatic) - कीमत

  • S-Cross DDIS 320 DELTA AT : 10.83 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 320 ZETA AT : 11.18 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 320 ALPHA AT : 12.39 लाख रुपए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं. एस-क्रॉस के फीचर्स पहले की तरह ही हैं. इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं.

एसयूवी के कैबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×