ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से महंगी होने जा रही मारुती सुजुकी की कारें

कंपनी ने बताया ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी की लागत की कीमत भी बढ़ी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपोर्ट्स के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने गुरुवार 02 दिसम्बर को यह ऐलान किया कि वह अगले साल जनवरी से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने बताया ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी की लागत की कीमत भी बढ़ी है.

मारुती सुजुकी ने इसकी ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के मुताबिक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल जनवरी से लागू होंगी बढ़ी कीमतें

मारुति सुजुकी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिये से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है."

कीमतों में बढ़ोतरी जनवरी 2022 से की जाएंगी और बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी.

मारुति सुजुकी ने हाल ही में बताया था कि देश में उसके दो मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन पर वाहन उत्पादन दिसंबर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सामान्य क्षमता का लगभग 80% से 85% हो सकता है.

मारुती सुजुकी देश में हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस एसयूवी तक कई मॉडल बेचती है.

(न्यूज इनपुट्स - बिजनेस स्टैण्डर्ड)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×