नए साल (New Year 2020) को आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल के साथ ही एक्सपर्ट्स ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तेजी देखने को मिलेगी. साल 2019 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी सुस्ती देखने को मिली थी. ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट हुई. इसके चलते कंपनियों को गाड़ियों का प्रोड्क्शन हाउस घटाना पड़ा था. जहां एक ओर ऑटोमोबाइल सेक्टर की रफ्तार सुस्त रही तो वहीं कार और बाइक के कुछ नए ब्रांड (Car and Bike New Brands Lunches in India 2019) भी देश में लॉन्च हुए. आइए डालते हैं इनपर एक नजर-
2019 में कार-बाइक के ये ब्रांड हुए लॉन्च
MG मोटर्स
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स ने जून 2019 में बहुप्रतिक्षित एसयूवी कार एमजी हेक्टर को लॉन्च किया था. इस कंपनी के भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में उतरने के बाद दूसरी कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है. कंपनी के मुताबिक, एमजी हेक्टर की लॉन्चिंग से पहले ही 10 हजार एसयूवी की बुकिंग हो चुकी थी. हेक्टर कार की दिल्ली में कीमत 14.47-20.16 लाख (एक्स शोरूम) के बीच में है.
किआ मोटर्स
साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी पहली कार किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को इस साल 2019 में लॉन्च किया. काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में किया सेल्टोस का इंतजार हो रहा था. Kia Seltos की कीमत 10 लाख (एक्स शोरूम) से 16 लाख (एक्स शोरूम) के बीच है.
सीएफ मोटो
चीनी मोटरसाइकिल कंपनी सीएफ मोटो (CF MOTO) ने बेंगलुरू बेस्ड एएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल के साथ मिलकर 2019 में भारत में चार नई मोटर साइकिल लॉन्च कीं. इनमें 300 एनएके, 650 जीटी, 650 एमटी और 650 एनके शामिल हैं, इनकी कीमत 2.29 लाख रुपए से 5.49 लाख रुपए तक हैं. सीएफ मोटो के सभी मॉडल पर दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है. इनकी बुकिंग 5 अगस्त 2019 से शुरू हुई थी.
रिवोल्ट
Revolt ने भारतीय बाजार में 28 अगस्त 2019 को 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 लॉन्च की थीं. रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक्स की बैटरी पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वॉरंटी है. RV 300 के लिए 2,999 रुपये देने होंगे. वहीं, RV 400 के शुरुआती मॉडल के लिए हर महीने 3,499 और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे. यह पैसे कस्टमर को पूरे 37 महीने तक देने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)