ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरानी गाड़ियों को नई जिंदगी दे सकता है नीति आयोग का यह प्रस्ताव

नीती अयोग ने पुराने वाहनों के लिए एक भारी-भरकम री-रजिस्ट्रेशन फीस की शुरुआत करने का प्रस्ताव दिया है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आपके पास एक पेट्रोल कार है जो 15 साल से ज्यादा पुरानी है, या डीजल कार जो 10 साल से ज्यादा पुरानी है, तो तो इन गाड़ियों पर बैन लगने की चिंता से आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. सरकारी थिंक टैंक नीती अयोग ने पुराने वाहनों के लिए एक भारी-भरकम री-रजिस्ट्रेशन फीस की शुरुआत करने का प्रस्ताव दिया है.  आयोग की ओर से पहले सुझाए गए अनिवार्य पॉलिसी को खत्म कर दिया गया है, जिसमें पुरानी गाड़ियों पर बैन लगाने की बात कही गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CNBC-TV18 ने  एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक, थिंक टैंक ने 'नीति आयोग नेशनल मिशन फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव मोबिलिटी' के तहत विभिन्न मंत्रालयों के साथ कई दौर की बातचीत की है.

पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में जाने देने की उनका इस्तेमाल जारी रखने की इजाजत तो आयोग ने दे दी, लेकिन इसके बदले एक भारी-भरकम री-रजिस्ट्रेशन फीस का प्रस्ताव दिया है. इस कदम से पुरानी गाड़ियों के मालिक निराश जरूर होंगे, लेकिन वे अपनी गाडी सड़कों पर दौड़ा सकेंगे. यह प्रस्ताव लंबी अवधि में आपके वाहन के स्वामित्व को कैसे प्रभावित कर सकता है, इसे ऐसे समझिए-

यह प्रस्ताव कंज्यूमर्स पर कैसे असर डालेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग वाहन के दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए दो से तीन गुना रजिस्ट्रेशन फीस लेने पर विचार कर रहा है. पैसेंजर कारों से लेकर कमर्शियल कारों तक ये फीस 15,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक अलग-अलग हो सकती है.

इसके अलावा नीति आयोग पुराने वाहनों के लिए हर छह महीने में एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट का प्रस्ताव भी दे रही है. इसके तहत उन्हें उत्सर्जन के तय मानक भी पास करने होंगे (जिस साल गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग हुई, उसके आधार पर). इसका उद्देश्य पुरानी गाड़ियों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है, लेकिन नए वाहनों की बढ़ती खपत की कीमत पर नहीं.
0

इसलिए, केवल उन्हीं गाड़ियों के मालिक, जिन्होंने वाकई अपने वाहनों का मेंटेनेंस अच्छा बनाए रखा है या फिर निजी कारणों से अपनी पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, हर छह महीने में फिटनेस टेस्ट पास करने और भारी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने की परेशानी उठाएंगे.

दिल्ली में सख्त है नियम

अभी तक स्क्रैपिंग पॉलिसी नहीं बनी है. दिल्ली में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल गाड़ियों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल गाड़ियों पर बैन लगा दिया गया है. यहां आरटीओ इस श्रेणी के वाहनों को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहे हैं. इससे इन गाड़ियों के मालिकों के पास अपनी गाड़ियों को छोड़ देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.

हालांकि यह अभी भी एक प्रस्ताव है, इसके कानून बनने की संभावना कम है. मंजूरी मिलने से पहले अभी भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से निपटना है, क्योंकि यह वह निकाय है जिसने पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया था.

ये भी पढ़ें - ट्रैफिक नियम तोड़ा तो लगेगा 1 लाख तक का जुर्माना,कैबिनेट की मंजूरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें