ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया की सबसे तेज कार: 500 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड

दुनिया की सबसे फास्ट स्पीड कार SSC Tuatara ने तोड़ा सभी रिकार्ड

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया भर में रेसिंग कार को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है. हवा से बातें करने वाली कारों का अपना अलग ही रौब होता है. हाल ही में दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन कार का एक वीडियो सामने आया है. बता दें, यह रिकॉर्ड SSC Tuatara हाइपरकार ने 316.11 mph (508.73 km/hr) की टॉप स्पीड बनाकर अपने नाम किया है.

वहीं पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो प्री-प्रोडक्शन Bugatti chiron Super Sport 300 + ने कुछ साल पहले (304.77mph) की टॉप स्पीड दर्ज कर सबसे फास्ट कार का रिकॉर्ड बनाया था. Bugatti Chron Super Sport 300 + ने Koenigsegg Agera RS के स्पीड रिकॉर्ड (277.87mph) को भी मात दी थी.

दिलचस्प बात यह रही कि नई सबसे तेज कार के ड्राइवर ओलिवर वेब ने कहा कि यह कार इससे भी तेज हो सकती है क्योंकि इसमें अधिक क्रॉसवर्ड नहीं थे. जिसके चलते इसकी स्पीड इतनी ही रह पाई.

10 अक्टूबर को नॉर्थ अमेरिका में लास वेगास की सड़कों पर Tuatara ने 11.27 किलोमीटर कवर कर के नया स्पीड रिकॉर्ड बनाया. इस जगह अक्सर स्पीड रिकॉर्ड बनाए और तोड़े जाते हैं.

उन्होंने पहले रन में 483.53 kmph की स्पीड से ड्राइविंग कि फिर दूसरे रन में 532.93 kmph की स्पीड से वापसी की. इन दोनों के एवरेज स्पीड को ही आधिकारिक तौर पर फास्टेस्ट टाइम के तौर पर दर्ज किया गया.

कैसा हुई स्पीड रिकॉर्ड ?

स्पीड को दर्ज करने के लिए एक विशेष जीपीएस और 15 सैटेलाइट का प्रयोग किया गया, जो इस पूरे कार्यक्रम के दौरान एक्टिव रहे. Guiness World Record ने इस रिकॉर्ड दर्ज करने की जिम्मेदारी ली.

कंपनी के मालिक जेरोड शेलबी ने इस रिकॉर्ड को डेविड Vs गोलिएथ स्टाइल विक्ट्री बताया. इस रिकॉर्ड से वो काफी खुश है. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी ने वो रिकॉर्ड हासिल कर लिया जो बड़ी से बड़ी कंपनिया बेहतर टेक्नोलॉजी और बजट के बावजूद भी नहीं कर पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×