Jio Recharge Plan 2023: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अक्सर अपने ग्राहकों के लिए सस्ते व किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको रिलायंस जियो के 200 रु से कम वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप रिचार्ज करवा सकते हैं.
119 रूपये वाला प्लान
अगर हम रिलायंस जियो के पहले रिचार्ज प्लान की बात करें तो फिर इस प्लान की कीमत 119 रूपये है. इस प्लान में ग्राहकों को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है और कुल डेटा की बात करें तो फिर इसमें 21 जीबी डेटा मिलता हैं. डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो फिर आपके डेटा की स्पीड को घटाकर 64 केबीपीएस कर दी जाती है. इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग व 300 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है, साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
149 रूपये वाला प्लान
जियो के 149 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में टोटल 20 जीबी डेटा मिलता है यानी रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही इस 149 रु वाले शानदार रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है, साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता हैं.
179 रूपये वाला प्लान
तीसरे रिचार्ज प्लान की कीमत 179 रूपये हैं. इसमें 24 दिनों की वैलिडिटी और कुल 24 जीबी डेटा मिलता है यानी रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता हैं. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलते है, साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)