कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के साथ टेलीकॉम कंपनियां भी भरपूर कोशिश कर रही हैं. कोरोना को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय घर पर रहना है. ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) और प्राइवेट नेटवर्क वोडाफोन और आइडिया ने एक खास फैसला लिया है. इन दोनों कंपनियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने नेटवर्क ऑपरेटर में नाम बदल लिया है.
BSNL, Idea और Vodafone का ये है नया नाम
जहां सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. वहीं बीएसएनएल यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर BSNL Mobile की बजाय 'BSNL Stay at Home' नजर आ रही है. इसी तरह वोडाफोन यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर 'Vodafone-Be Safe' दिख रहा है. आइडिया यूजर्स को Idea-Be Safe नजर आ रहा है.
लोगों का ऐसा मिल रहा रिस्पॉन्स
नेटवर्क ऑपरेटर नाम बदले जाने के बाद वोडाफोन को कई ट्वीट मिले। इसमें कुछ यूजर्स ने कंपनी के इस कदम की तारीफ की, तो वहीं कुछ ने इसे खास पसंद नहीं किया। कंपनी को मिले नकारात्मक कमेंट की वजह नेटवर्क टॉवर प्रॉब्लम और बकाए एजीआर को बताया जा रहा है।
BSNL के प्रीपेड प्लान की बढ़ी वैलिडिटी
कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान्स को वैलिडिटी को 20 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही कंपनी सभी सब्सक्राइबर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम भी ऑफर कर रही है. कंपनी की इस खास पहल से बीएसएनएल यूजर जीरो बैलेंस होने पर भी कॉल कर सकेंगे. आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरह एयरटेल और वोडाफोन ने भी फ्री टॉक टाइम के साथ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)