डीटीएच (DTH) सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई (Tata Sky) ने भारतीय बाजार में अपनी एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है. टाटा स्काई ने एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें क्रमश: 300 रुपये और 200 रुपये कम कर दिए हैं.
कंपनी ने एसडी सेट-टॉप बॉक्स (SD Set Top Box) अब 1,099 रुपए की शुरुआती कीमत में देने की बात कही है. वहीं एचडी सेट-टॉप बॉक्स (HD Set Top Box) की शुरुआती कीमत 1,299 रुपए रखी गई है. अब सेट-टॉप बॉक्स की नई कीमतें वेबसाइट पर डाल दी गई हैं.
Tata Sky Plans: कीमतों में आया कितना अंतर
आपको बता दें कि एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत पहले 1,399 रुपए थी, हालांकि अब 300 रुपए की कटौती करने के बाद इसकी कीमत 1,099 रुपए है. इसी तरह एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत पहले 1,499 रुपए थी. अब 200 रुपए की कटौती करने के बाद इसकी कीतम 1,299 रुपए रह गई है.
पहले भी हो चुकी है कीमतों में कटौती
टाटा स्काई ने इसके पहले अगस्त में भारतीय बाजार में सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 300 रुपए की कटौती की थी. तब 1,800 रुपए की जगह टाटा स्काई की एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत बाजार में 1,499 रुपए हो गई थी. वहीं मार्केट में टाटा स्काई का एसडी सेट-टॉप बॉक्स 1,399 रुपए में उपलब्ध था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)