ADVERTISEMENTREMOVE AD

Elon Musk ने कहा- "जल्द देंगे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा"

Elon Musk ने खुद कहा कि, "मैं केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम को हेड करूंगा."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर (Twitter) के मालिक और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर बताया कि वे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे जैसे ही उन्हें कोई और इस पद को संभालने वाला मिल जाता है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर एक सर्वे के जरिए पूछा था कि, क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से हटना चाहिए?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर बताया कि जैसे ही उन्हें सीईओ पद को संभालने वाला कोई मिलेगा तो वे सीईओ पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने यह भी लिखा कि, "मैं केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम को हेड करूंगा."

इससे पहले जब ट्विटर के प्रमुख के रूप में हटने को लेकर एलन मस्क ने पोल करवाया तो पोल में हिस्सा लेने वालों में से 57.5 फीसदी यूजर्स ने हां में जवाब दिया.

बता दें कि, इससे पहले सोशल मीडिया पर एलन मस्क को लेकर कई यूजर्स ने लिखा था कि मस्क का सारा ध्यान टेस्ला कार से हट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर चला गया है. मस्क इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के डिजाइन और उसकी इंजिनियरिंग के काम को देखते हैं.

मस्क खुद भी ये कह चुके हैं उनके पास वाकई में कई सारा काम एक साथ आ गया है और इसलिए वे अब ट्विटर के नए सीईओ की तलाश में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×