ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने लॉन्च किया न्यूजलेटर प्रोडक्ट Bulletin, क्या है खास?

फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने की Bulletin प्लेटफॉर्म की घोषणा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक ने मंगलवार को अपना न्यूजलेटर प्रोडक्ट बुलेटिन (Bulletin) लॉन्च किया, जो फ्री/पेड आर्टिकल्स और पॉडकास्ट के लिए एक प्लेटफॉर्म है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की, जो Bulletin.com पर लाइव है, और कुछ लेखकों को पेश किया, जिन्हें कंपनी ने फेसबुक पर एक लाइव ऑडियो रूम में भर्ती किया है.

फेसबुक तेजी से बढ़ते ईमेल न्यूजलेटर के ट्रेंड में प्रतिस्पर्धा पर जोर दे रहा है, क्योंकि कई हाई-प्रोफाइल पत्रकारों और लेखकों ने अपने दम पर काम करने के लिए पिछले एक साल में मीडिया कंपनियों को छोड़ दिया है.

सेल्फ-पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म सबस्टैक (Substack) लेखकों को ईमेल सब्सक्रिप्शन बेचने में मदद करने में अगुवा माना जाता है, और इसने पत्रकारों को भी अपनी ओर खींचा है. अन्य तकनीकी कंपनियां भी इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिसमें ट्विटर भी शामिल है, जिसने न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म Revue का अधिग्रहण किया है.

इस बीच, फेसबुक ने कहा कि वो लॉन्च के समय बुलेटिन क्रिएटर्स के रेवेन्यू में कटौती नहीं करेगा और क्रिएटर्स अपनी सब्सक्रिप्शन कीमत खुद चुन सकते हैं. यह स्पोर्ट्सकास्टर एरिन एंड्रयूज, लेखक मैल्कम ग्लैडवेल और "क्यूअर आई" स्टार टैन फ्रांस सहित कई हाई-प्रोफाइल चेहरों और लेखकों के साथ प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रहा है.

बीते कुछ वक्त में, कंटेंट के लिए न्यूज आउटलेट्स को भुगतान के मुद्दे पर सोशल मीडिया कंपनियों और न्यूज इंडस्ट्री के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसी मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ तनाव के बाद, फेसबुक ने अगले तीन सालों में विश्व स्तर पर न्यूज इंडस्ट्री में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया.

कंपनी ने कहा कि आर्टिकल और पॉडकास्ट फेसबुक न्यूज फीड और फेसबुक के न्यूज सेक्शन के जरिए भी उपलब्ध होंगे. उसने नई साइट पर बताया है, ''हमने बुलेटिन को एक अलग वेबसाइट पर बनाया है ताकि क्रिएटर्स अपनी ऑडियंस को इस तरह से बढ़ा सकें कि पूरी तरह से फेसबुक प्लेटफॉर्म पर निर्भरता जरूरी न हो.''

फेसबुक ने कहा कि वो मुख्य रूप से इसे अमेरिकी क्रिएटर्स के साथ लॉन्च कर रहा है और इस समय नए लोगों को स्वीकार नहीं कर रहा. हालांकि उसने कहा कि बुलेटिन साइट दुनियाभर में उपलब्ध है और कंपनी बीटा टेस्ट के बाद और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय नाम जोड़ने पर विचार करेगी.

(रॉयटर्स के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×