जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. जहां पहले यूजर को एक जीबी डेटा के लिए काफी पैसे देने होते थे, वहीं अब ये कम कीमत पर मिलने लगा है. मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी ने कई टेलीकॉम कंपनियों को करीब-करीब ठप कर दिया है. ये आपको एक महीने से ज्यादा के लिए एक जीबी डेटा तो देता ही है, साथ ही अनलिमिटेड प्लान की सुविधा भी देता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऐसे में वोडाफोन, एयरटेल जैसी कंपनियां भी अपने कई नए प्लान के साथ आ रही हैं. आइए जानते हैं इन कंपनियों के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में जो 500 रुपए से कम हैं और फायदे भी आपको काफी ज्यादा मिलेंगे.
Reliance Jio प्रीपेड रिचार्ज पर मिलने वाले प्लान
- रिलायंस जियो 399 रुपए वाले रिचार्ज में बाजी मार जाता है. इसमें आपको 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ 1.5GB, 4G डाटा प्रतिदिन मिलेगा. इस प्लान में जियो कुल 126GB डाटा देता है.
- Reliance Jio के 448 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलेडिटी मिलती है, लेकिन 1.5GB की जगह 2GB डाटा मिलता है. इसके अलावा, 100 SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी फ्री है. इस प्लान में जियो कुल 168GB डाटा देता है.
Vodafone प्रीपेड रिचार्ज पर मिलने वाले प्लान
- वोडाफोन के 399 वाले प्लान के तहत आपको 84 दिनों की वैधता के साथ एक जीबी डाटा रोजाना दिया जाता है. इतना ही नहीं, वोडाफोन आपको अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल्स के साथ रोज के 100 एसएमएस की सुविधा भी देता है.
- वोडाफोन में 458 का रिचार्ज कराने पर आपको 84 दिन की ही वैलेडिटी मिलेगी. लेकिन इसमें आपको रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है. साथ ही 100 SMS प्रतिदिन इस प्लान में आपको मिलेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Airtel प्रीपेड रिचार्ज पर मिलने वाले प्लान
- एयरटेल के 399 रुपए के रिचार्ज में आपको 84 दिनों के लिए 1GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
- ये 448 वाले रिचार्ज में 82 दिनों की वैलेडिटी के साथ रोजाना 1.5GB डाटा देता है. इसके अलावा अगर आप इस प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल्स और 100 SMS भी मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)