ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple Event: iPhone-12 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च,कीमत और खूबियां जानिए

Apple iPhone 12 का लोग बेसब्री से कर रहे थे इंतजार 

Published
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Apple का मोस्ट अवेटेड स्पेशल लॉन्च इवेंट में कंपनी ने iPhone 12 के कुल चार मॉडल लॉन्च किए.

  • iPhone 12
  • iPhone 12 मिनी
  • iPhone 12 प्रो
  • iPhone 12 प्रो मैक्स

5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए इन मॉडल्स में A14 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं. कंपनी का कहना है कि A14 बायोनिक चिपसेट दूसरे सभी स्मार्टफोन के प्रोसेसर से कहीं तेज है. ये चारों मॉडल अलग-अलग साइज में OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone 12, iPhone 12 मिनी

Apple iPhone 12 का लोग बेसब्री से कर रहे थे इंतजार 
(फोटो: Apple)

इन दोनों मॉडलों में साइज का फर्क है. जहां मिनी 5.4 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ है तो iPhone 12 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ है.

iPhone 12

  • 5 नए कलर्स
  • फ्लैट एलुमिनियम डिजाइन
  • सुपर रेटीना XDR OLED (460ppi)
  • सेरेमिक शील्ड ग्लास
  • A14 बायोनिक (5nm)
  • अपडेटेड डुअल 12 मेगा पिक्सल कैमरा
  • मेगसेफ (MagSafe)

iPhone 12 प्रो/प्रो मैक्स

Apple iPhone 12 का लोग बेसब्री से कर रहे थे इंतजार 
(फोटो: Apple)
  • A14 बायोनिक
  • 6.1 और 6.7 सुपर रेटीना XDR
  • स्टेनलेस स्टील फ्लैट डिजाइन
  • 4 नए कलर (गोल्ड)
  • मेगसेफ (MagSafe)
  • नए ट्रिपल कैमरा
  • सभी 4 कैमरों में डीप फ्यूजन
  • LIDAR
  • न्यू प्रो रॉ इमेज प्रोसेसिंग पाइपलाइन+ 10 बिट HDR वीडियो रिकॉर्डिंग

कीमत

इन चारों मॉडल की कीमतों के बारे में बात करें तो iPhone 12 मिनी की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये और iPhone 12 की कीमत 79,990 रुपये है. iPhone 12 Pro जहां 119,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा वहीं iPhone 12 Pro Max 129,900 रुपये में.

64GB, 128GB और 256GB के मॉडल में iPhone 12 और iPhone 12 मिनी मिलेंगे. iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को 128GB, 256GB, और 512GB के मॉडल में खरीदा जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×