Apple का स्पेशल इवेंट शुरू हो गया है और जिसका एपल यूजर्स को इंतजार था वो लॉन्च हो चुका है- iPhone 12. इसके कुल चार वर्जन लॉन्च हुए हैं-आई फोन 12, आई फोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स.
5G के साथ लॉन्च हुआ ये मॉडल A14 बायोनिक चिपसेट के साथ होगा. कंपनी का कहना है कि A14 बायोनिक चिपसेट दूसरे सभी स्मार्टफोन के प्रोसेसर से कहीं तेज है. इस नए मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. साथ ही अलग-अलग कंडीशन में फोटो के लिए कंप्युटेशनल फोटोग्राफी का इस्तेमाल करता है ये आईफोन.
- iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 प्रो और iPhone 12 प्रो मैक्स चार मॉडल लॉन्च
- iPhone 12 में है 6.1 इंच की डिस्प्ले
- iPhone 12 मिनी में है 5.4 इंच की डिस्प्ले
- iPhone 12 प्रो में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
- iPhone 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की रेटीना डिस्प्ले दी गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
यहां देखें इवेंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, tech-and-auto और gadget के लिए ब्राउज़ करें
Published: