ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coronavirus Tips: स्मार्टफोन को साफ रखने के टिप्स

जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके स्मार्टफोन को भी साफ रखना वेहद जरूरी है.   

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन कुछ सावधानियां अगर बरती जाएं तो काफी हद तक सुरक्षित रहा जा सकता है. खुद को कोविड-19 से बचाने के लिए लोग मास्क, हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके स्मार्टफोन को भी साफ रखना वेहद जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मार्टफोन को साफ करने की आवश्यकता क्यों?

वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म डेलॉइट की एक रिसर्च के अनुसार, अमेरिकी में स्मार्टफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन को एक दिन में लगभग 14 बिलियन बार देखते हैं, प्रत्येक व्यक्ति उपयोगकर्ता अपने फोन को औसतन 52 बार एक दिन में उठाता है.

रिसर्च में पता चला कि वायरस प्लास्टिक या धातु की सतहों पर 2 या 3 दिनों तक जीवित रह सकते हैं. सैमसंग मेडिकल सेंटर में सेंटर फॉर इंफेक्शन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के निदेशक डॉ डू-रियोन चुंग ने कहा, "अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए, यह जरूरी है कि आप अपने डिवाइस को साफ रखें."

अपने स्मार्टफोन को साफ करने का सही तरीका

अपने गैलेक्सी डिवाइस को साफ रखने के लिए सामान्य क्लीनर, एयर स्प्रे या कीटाणुनाशक और ब्लीच-आधारित उत्पादों का उपयोग न करें. हालांकि ये होम हाइजेनिक रखने में उपयोगी हो सकते हैं, आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर ओलेओफोबिक कोटिंग परत को छील सकते हैं या नुकसान पहुंचा सकते हैं जो स्क्रीन को फिंगरप्रिंट स्मगलिंग से बचाते हैं.

यदि आवश्यक हो तो आप थोड़ी मात्रा में पानी या कीटाणुनाशक का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि हाइपोक्लोरस एसिड-आधारित (50-80ppm) या अल्कोहल-आधारित (70% से अधिक इथेनॉल या आइसोप्रोपिल अल्कोहल) उत्पाद - लेकिन हमेशा इन्हें अपने माइक्रोफाइबर कपड़े में लेकर लगाए सीधे फोन पर नहीं. अपने कपड़े को कीटाणुनाशक से गीला करें और इसे साफ करने के लिए अपने डिवाइस के सामने और पीछे को धीरे से पोंछ लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बार अपने स्ट्रेप को हटाने के बाद आप अपने गैलेक्सी वॉच के वॉच फेस को साफ करने के लिए ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं. जबकि चमड़े या रबर सतहों के लिए इस तरह के कीटाणुनाशक तरीकों से बचना चाहिए, वे ग्लास, सिरेमिक और धातु सतहों के लिए उपयुक्त हैं, जैसे कि आपके गैलेक्सी स्मार्टफोन का प्रदर्शन और आपकी गैलेक्सी वॉच का चेहरा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×