ADVERTISEMENTREMOVE AD

Glance की बड़ी कामयाबी, 21 महीने में जोड़े 100 मिलियन यूजर

Glaance अपने यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस देने के लिए AI का इस्तेमाल करता है.

Updated
गैजेट
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्मार्टफोन्स की लॉकस्क्रीन पर कंटेंट देने वाले देसी स्टार्टअप Glance ने महज 21 महीनों 100 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है. Glance अपने यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस देने के लिए AI का इस्तेमाल करता है. कंपनी ने स्मार्टफोन्स की बोरिंग लॉकस्क्रीन को लोकल से लेकर नेशनल न्यूज, फैशन और लाइफस्टाइल से संबंधित टिप्स के साथ-साथ इंस्टरेस्टिंग गेम्स से रिप्लेस करने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2019 के आखिर में, InMobi ने वीडियो फर्स्ट स्टार्टअप रोपोसो का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद Glance अब अपने यूजर्स को लॉकस्क्रीन पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देखने की सुविधा देता है.

इन -मोबी ग्रुप के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन तिवारी ने टेक क्रंच वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि एड-फर्म इनबोबी ग्रुप की सहायक कंपनी Glance ने महज 21 महीने में जो मुकाम हासिल किया है, वो काफी प्रोत्साहित करने वाला है.

ग्लांस ने लॉकस्क्रीन पर सर्विसेज देने के लिए Xiaomi, सैमसंग जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ टाई-अप किया है. नवीन तिवारी का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं कि यूजर इसे डिसेबल नहीं कर सकते, कोई भी यूजर इसे जब चाहे डिसेबल कर सकता है. उनका कहना है कि ये जो 100 मिलियन यूजर उनके साथ हैं वो लगातार ग्लांस के साथ बने हुए हैं. यूजर हर रोज करीब 25 मिनट का समय ग्लांस के जरिए कंटेंट कंज्यूम करने में दे रहे हैं.

फिलहाल, Glance अपनी सर्विसेज भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और फिलीपिंस जैसे देशों में दे रही है. कंपनी का टारगेट ये है कि इसे दुनिया के कई और देशों में अगले 2 साल में लॉन्च किया जाए. पिछले साल कंपनी ने 45 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×