ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल मैप अब देगा ट्रेन और बस में भीड़ की एडवांस जानकारी

गूगल मैप का नया फीचर, देगा आपकी आने वाली बस और ट्रेन में भीड़ की जानकारी.

Published
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप बस स्टैंड या स्टेशन पर खड़े होते हैं तो सबसे पहले यही दुआ करते हैं कि आने वाली बस या ट्रेन में भीड़ न हो. लेकिन क्या हो अगर आपको इस बात का पता पहले ही चल जाए कि भीड़ है या नहीं. जी हां, गूगल मैप के एक नए फीचर से आपको इस बात का पता पहले ही चल जाएगा कि आने वाली ट्रेन या बस में कितनी भीड़ होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल मैप ने एक नया फिचर एड किया है. इस फीचर से यात्री पता लगा सकते हैं कि आने वाली बस या ट्रेन में कितनी भीड़ होगी. गूगल ने इस नए फीचर को दुनिया के 200 शहरों में लॉन्च किया है.

भीड़ है या नहीं ये जानने के लिए सर्च इंजन पिछले कुछ महीनों के डेटा को देखता है. कंपनी ने इसके लिए कुछ लोगों को रिसर्च का हिस्सा बनाया. वे अपने रोज के सफर में मैप का प्रयोग करते और इस बात की जानकारी देते की डेली बेसिस पर उनके रूट पर कितनी भीड़ होती है.

अपना सफर पूरा होने पर उन यात्रियों को ये जानकारी डालनी होती थी कि बस या ट्रेन में कितनी भीड़ थी. उन्हें चार ऑप्शन में चुनना होता था-कई खाली सीटें, कुछ खाली सीटें, केवल खड़े रहने की जगह या खड़े होने की जगह भी नहीं.

0

बस जाम में फंसी तो भी मिलेगी जानकारी

इसके अलावा, गूगल मैप में एक और फीचर एड हुआ है जिसके जरिए आप यह भी पता लगा सकते हैं कि ट्रैफिक के कारण आपकी बस को आप तक पहुंचने में कितना टाइम लगने वाला है. इसी के साथ रूट पर मिलने वाले ट्रैफिक से जुड़ी और भी कई जानकारियां यूजर्स को मिल सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नए फीचर्स कुछ महीनों से ही गूगल मैप पर मिल रही कई अपडेट्स के टॉप पर मिलते हैं जिसमे रियल टाइम स्पीड, पार्किंग लोकेशन, ट्रैफिक-जाम क्राउड सोर्सिंग और इनकॉगनिटो मोड शामिल हैं.

हफ्ते की शुरुआत में, गूगल ने भारत में ‘स्टे सेफर’ फीचर भी लॉच किया था जो एंड्रॉएड यूजर्स को पब्लिक व्हीकल चलाते समय, मैप द्वारा सुझाए गए रूट से 0.5 किमी से अधिक दूर हो जाने पर, उन्हें अलर्ट कर देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×