ADVERTISEMENTREMOVE AD

Huawei Mate 20 Pro भारत में लॉन्‍च, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर

Huawei Mate20 Pro भारत में हुआ लॉन्‍च, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप Huawei Mate 20 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये रखी गयी है. नया हुआवेई मेट 20 प्रो पिछले हुआवेई मेट 10 प्रो का अपग्रेडेड वेरियंट है.

इस मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 3 रियर कैमरे, ग्लास बॉडी और वॉटर आैर डस्ट रेसिस्टेंस का होना है. Huawei Mate 20 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन के प्राइम मेंबर और गैर-प्राइम मेंबर, दोनों के लिए उपलब्ध होगा. 3 दिसंबर को प्राइम मेंबर और 2 दिसंबर को गैर-प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Huawei Mate 20 Pro स्पेसिफिकेशन

Huawei Mate 20 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें, तो इसमें 6.39 इंच (1440x3120 pixels) ओलेड डिस्प्ले पैनल है. फोन के स्क्रीन की डेनसिटी 538 पीपीआई है. इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है.

स्मार्टफोन में किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जो हुआवेई का अब तक सबसे शक्तिशाली चिप है. यह फोन मार्केट में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.

Huawei Mate 20 Pro बैटरी फीचर्स

इसमें 40 वॉट का हुआवेई सुपरचार्जर लगा है, जो इसके 4,200 एमएएच की बैटरी को 30 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज कर देता है. इसके साथ ही यह फोन वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Huawei Mate 20 Pro कैमरा फीचर्स

Huawei Mate 20 Pro के कैमरे की बात करें, तो इसमें लाइका ट्रिपल कैमरा का सेटअप है. कैमरे में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-ऐंगल लेंस है, जो कि एफ/1.8 अपर्चर से लैस है. फोन का दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, जिसमे अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जो कि एफ/2.2 अपर्चर के साथ लैस है.

इस मोबाइल फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस है. इसका अपर्चर एफ/2.4 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में  24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन 3डी फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है.

Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट उपलब्ध  हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×