ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone X की प्री-बुकिंग आज से, जानिए ऑर्डर से फीचर्स की हर खास बात

iPhone X की कीमत, फीचर्स और ऑर्डर करने के तरीकों की हर खास जानकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

iPhone के दीवानों के लिए खुशखबरी है. iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर आज दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएंगे. 3 नवंबर से ये फोन आपके हाथ में हो सकता है. ऐसे में जो लोग iPhone X को लेने की तैयारी में जुटे हैं या जो इस फोन को शिद्दत से पसंद करते हैं उनके लिए फोन के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स जान लेना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां से ऑर्डर कर सकते हैं iPhone X?

iPhone X भारतीय समय के मुताबिक, 27 अक्टूबर 12.30 बजे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. इसे apple.com और Apple Store app से ऑर्डर किया जा सकेगा. वहीं 3 नवंबर को 8 बजे सुबह से ये फोन एपल के रिटेल शॉप और एपल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए भी ये फोन प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. अमेजन ने इसके लिए नोटिफिकेशन भेजने का ऑप्शन भी दिया है.

फिलहाल, ये फोन दो कलर्स में उपलब्ध होगा- स्पेस ग्रे, सिल्वर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone X की कीमत?

64GB वेरिएंट वाले iPhone X के बेस मॉडल की कीमत देश में है 89 हजार रुपए है. वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत है 1 लाख 2 हजार रुपए. अमेरिका से तुलना की जाए तो इस फोन की कीमत भारत में 39 फीसदी ज्यादा है. ब्लूमबर्ग क्विंट ने एपल की वेबसाइट पर दी गई कीमत को यू.एस.डॉलर में बदलकर ये तुलना की है. आप भी एक नजर डालिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone X पर मिल रहे ऑफर्स

फ्लिपकार्ट से इस फोन के 64GB वेरिएंट पर 9,889 रुपये हर महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रहा है. वहीं स्टैंडर्ड EMI की बात करें तो ये है 3,042 प्रति महीना. अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी फ्लिपकार्ट ऑफर्स दे रहा है.

iPhone X के फीचर्स

डिसप्ले: 5.8 सुपर रेटिना OLED डिसप्ले (2,436x1125 पिक्सल रेजोल्यूशन),सुपर रेटिना डिसप्ले इसे दूसरे आईफोन्स से बेहतर डिस्पले देती है.

कीमत: 89 हजार से शुरू (64 GB मॉडल के लिए)

कैमरा: वर्टिकल ड्यूल कैमरा- 12 MP कैमरा, 5.8'' bezel-less स्क्रीनस, पोर्ट्रेट लाइटिंग, क्वाड LED टोन फ्लैश विथ बेटर लो लाइट जूम, ड्यूअल OIS

रेजोल्यूशन: 243x1125, 458ppi, iphone, पहली बार OLED स्क्रीन का इस्तेमाल

AR- ऑग्मेंटेड रिएल्टी फीचर भी उपलब्ध है.

बैटरी: वॉयरलैश चार्जिंग, iphone7 से दो घंटे ज्यादा कैपेसिटी

फेस आईडी फीचर: इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोन का पासवर्ड अपने चेहरे को बना सकता है. मतलब ये है कि फोन तभी अनलॉक होगा जब फोन, आपके चेहरे को डिटेक्ट कर सके. इस टेक्नीक में चेहरे के 30 हजार डॉट्स के जरिए यूजर के चेहरे का मैप तैयार किया जाता है और उसे फोन में सेव कर लिया जाता है.

एनीमोजी: ईमोजी तो आपने सुना ही होगा अब ये फोन देगा आपको ऐनीमोजी बनाने का ऑप्शन.

मशल्स मूवमेंट को ट्रेस करते हुए ये यूजर्स के चेहरे जैसा ही इमोजी तैयार करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×