ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट फोन Realme C1 महंगे फोन के मुकाबले कितना पैसा वसूल

बजट फोन Realme C1 कीमत 7999 रुपए

Published
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बजट फोन सुनते ही दिमाग में उभरती है एक ऐसे फोन की तस्वीर, जिसमें ठीक-ठाक फीचर्स हों, काम चल जाये बस. लेकिन Realme लेकर आया है एक ऐसा फोन जो बजट फोन के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल देगा. बात कर रहे हैं Realme C 1 की और ये रहे इसके फीचर्स:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. डिस्प्ले

6.2 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले है. इसके स्क्रीन में 17 % ज्यादा स्क्रीन स्पेस है. जो गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए फायदेमंद है.

बजट फोन Realme C1 कीमत 7999 रुपए
Realme C1
फोटो: Realme.com

2. बैटरी

  • इसमें ताकतवर 4230 mAH बैटरी है, इसके फायदे

    18 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं.
  • 15 घंटे वीडियो देख सकते हैं.
  • 10 घंटे गेम्स खेल सकते हैं.
  • 18 घंटे इंटरनेट चला सकते हैं.
  • (थोड़ा रेस्ट ले लीजियेगा बीच में)
बजट फोन Realme C1 कीमत 7999 रुपए
Realme C1
फोटो: Realme.com
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. कैमरा:

पीछे 13 MP+ 2 MP का डुअल लेंस कैमरा और आगे है 5 MP का AI यानि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस युक्त कैमरा. इसमें है Bokeh effect माने फोटो खींच कर बैकग्राउंड धुंधला कर सकते हैं.

बजट फोन Realme C1 कीमत 7999 रुपए
Realme C1
फोटो: Realme.com
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. प्रोसेसर:

Qualcomm Snapdragon 450 Octa-core CPU, जो मल्टी-टास्किंग के दौरान पॉवर की खपत को 30% तक कम कर देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ऑपरेटिंग सिस्टम

ColorOS 5.1 (Android 8.1 पर आधारित).

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. सिक्योरिटी

AI फेस अनलॉक और स्मार्ट लॉक जो 0.3 सेकंड में चेहरा देख कर फोन खोल देता है. ये फोन फ्लिपकार्ट पर, 7,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है.

बजट फोन Realme C1 कीमत 7999 रुपए
Realme C1
फोटो: Realme.com

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×