ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग ने फोल्डेबल फोन किया लॉन्च, ये हैं खूबियां 

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला फोल्ड होने वाला फोन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड को लॉन्च कर दिया है. ये फोल्डेबल स्क्रीन वाला पहला फोन है. इस फोन की कीमत 1.40 लाख रुपये के करीब है और ये 26 अप्रैल से LTE और 5G वेरियंट में मिलेगा. अमेरिका में 20 फरवरी को हुए UnPacked इवेंट में गैलेक्सी फोल्ड पहली बार दिखाया गया. गैलेक्सी फोल्ड में दो स्क्रीन हैं और ये स्मार्टफोन और टैबलेट, दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस डिवाइस में टोटल 6 कैमरे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी फोल्ड को बनाने वाली टीम ने डिवाइस में एक पावर सोर्स के सपोर्ट के साथ दो बैटरी लोड की हैं.

इस डिवाइस को फोल्ड करने पर 4.6 इंच की छोटी स्क्रीन है, वहीं फोल्ड को खोलने के बाद इसका डिसप्ले 7.3 इंच का हो जाएगा, जो इसे मिनी टैबलेट का लुक देता है.

सैमसंग का कहना है कि हर स्क्रीन इंडिपेंडेंट काम करती है और जरूरत पड़ने पर ये फोन के स्क्रीन से कंटेंट को डिवाइस की बड़े अनफोल्ड स्क्रीन पर पुश कर देगा.

जैसा कि प्रेजेंटेशन में दिखाया गया था, अगर आप कोई फेसबुक वीडियो देख रहे हैं, और उसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो फोन खोलें और आपको उसी वीडियो का फुल व्यू मिलेगा.

ये पहली बार है जब सैमसंग तीन ऐप मल्टी-टास्किंग ऑफर कर रहा है, जो गैलेक्सी फोल्ड के टैबलेट वर्जन के लिए अपना रास्ता बनाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्डवेयर के मामले में डिवाइस में 7nm प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो इसमें टोटल 6 कैमरा हैं, 3 पीछे, 2 आगे और एक दोनों के बीच में.

गैलेक्सी फोल्ड के स्पेसिफिकेशन

  • 4.6 इंच डिसप्ले
  • 7.3 इंच का फुल डिसप्ले
  • 6 कैमरा
  • सैमसंग OneUI इंटरफेस
  • 4,380 कैपेसिटी के साथ दो बैटरी
  • 7nm प्रोसेसर
  • 12GB RAM, 512GB स्टोरेज
  • वायरलेस पॉवरशेयर

इंडस्ट्री में फोल्डेबल स्क्रीन फोन को बनाने के लिए पहली कंपनी बनने के लिए सैमसंग को क्रेडिट देना होगा. हालांकि ये अभी भी फर्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट है, जिसके कई वेरियंट आएंगे और सॉफ्टवेयर टैबलेट पर एंड्रॉइड को उपयोग किए जाने की तुलना में बहुत बेहतर होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×