ADVERTISEMENTREMOVE AD

Samsung पहला फोल्डेबल फोन मार्च में उतारेगी,कीमत सवा लाख के पार

दक्षिण कोरियाई कंपनी फरवरी में 5G के नेटवर्क-संचालित फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन से पर्दा हटाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्च में लांच करने की योजना बनाई है. ये फोल्डेबल फोन पूरी तरह से खोलने पर टैबलेट बन जाएगा और मुड़ी हुई स्थिति में फोन का काम करेगा.

दक्षिण कोरियाई कंपनी फरवरी में पांचवीं पीढ़ी (5G) के नेटवर्क-संचालित फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन से पर्दा हटाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और कंपनी के मोबाइल कारोबार के प्रमुख कोह दोंग-जिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी 2019 की पहली छमाही में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारेगी.

दक्षिण कोरियाई कंपनी फरवरी में 5G के नेटवर्क-संचालित फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन से पर्दा हटाएगी

सैमसंग फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्रदर्शित करेगी, उसके बाद मार्च में इसे आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा.

हालांकि अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसकी कीमत 1770 डॉलर यानी की करीब 1.30 लाख हो सकती है. इस फोन की इतनी ऊंची कीमत होने के कारण इसकी सीमित बिक्री का ही अनुमान लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×