ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च से पहले ही हुआ Leak

टाटा स्काई के नए सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च से पहले ही उसकी जरूरी बातें और जानकारी लीक हो गई हैं.

Published
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Tata Sky (टाटा स्काई) का एंड्रॉयड पावर सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा स्काई अपने नए सेट-टॉप बॉक्स Tata Sky Binge+ को 16 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है. ऐसी अफवाह है कि टाटा स्काई के इस नए सेट-टॉप बॉक्स में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म, जैसे अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को भी देखा जा सकेगा. इसी तरह रेगुलर टेलीविजन चैनल भी 4K रेजोल्यूशन में देखे जा सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tata Sky Binge+ की जरूरी बातें लीक

गैजेट वेबसाइट ड्रीम डीटीएच के मुताबिक, टाटा स्काई के नए सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च से पहले ही उसकी जरूरी बातें और जानकारी लीक हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, Tata Sky Binge+ एक महीने के सब्क्रिब्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस सर्विस को मई में टाटा स्काई बिंज सर्विस ने अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) के साथ लॉन्च किया था. इस सर्विस के तहत कस्टमर्स Eros Now, Hungama Play, Hotstar और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म का कॉन्टेंट भी देख सकेंगे.

टाटा स्काई के नए सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च से पहले ही उसकी जरूरी बातें और जानकारी लीक हो गई हैं.
Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स की जानकारियां लॉन्च से पहले लीक.
(फोटो- dreamdth.com)
0

हार्डवेयर की बात करें तो Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स में 2 जीबी RAM और 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जा रहा है. सेट-टॉप बॉक्स को लेकर ऐसी अफवाह है कि इमसें Broadcom VideoCore V HW GPU और Android 9 Pie भी मौजूद है. Tata Sky Binge+ सेट टॉप बॉक्स की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि डीटीएच ऑपरेटर जल्द ही सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों का खुलासा कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×