ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल ने महिलाओं पर निगरानी रखने वाले ऐप को हटाने से किया इनकार

इस ऐप से मर्द, महिलाओं को कंट्रोल और उन पर निगरानी रख सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गूगल ने एक विवादास्पद ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटाने से इनकार कर दिया है. सऊदी अरब के इस ऐप का नाम ऐबशर (Absher) है. इस ऐप के साथ विवाद इसलिए जुड़ गया, क्योंकि इसकी मदद से पुरुष, महिलाओं को कंट्रोल और उन पर निगरानी रख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि कैलिफोर्निया की सांसद जैकी स्पायर ने गूगल से ये मांग की थी कि गूगल अपने दोनों प्ले स्टोर से इस ऐप को हटाए. इसके जवाब में गूगल ने ये कहकर इसे हटाने से मना कर दिया है कि इस ऐप से उनके एग्रीमेंट के किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं हो रहा है.

ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है

सांसद जैकी स्पायर और उनके 134 साथियों ने 21 फरवरी को एपल और गूगल को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में गूगल और एपल को 28 फरवरी की डेडलाइन दी कि वो बताएं कि वो क्यों इस ऐप को अपने प्लेस्टोर पर रखे हुए हैं. 

बिजनस इनसाइडर के मुताबिक एपल ने अभी भी ऐबशर ऐप को लेकर रिव्यू कर रहा है, लेकिन अभी तक बिजनस इनसाइडर के सवाल का जवाब नहीं दिया है. अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि वो इस मामले में जांच करेंगे.

ऐबशर की गूगल प्ले और एपल स्टोर पर रेटिंग हाई है. जैसा कि पहले बताया कि इस ऐप से मर्द महिलाओं की निगरानी कर सकते हैं. साथ ही वो महिलाओं की गतिविधियों को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

ये ऐप मर्दों को ये सहूलियत देता है कि वो मैसेज करके उनके आने-जाने के प्लान को कैंसिल कर सकते हैं और उनके कहीं भी आने-जाने पर सवाल भी पूछ सकते हैं. ये ऐप पासपोर्ट धारक महिलाओं को भी मैसेज अलर्ट भेजता है.

इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में ऐसा कानून है कि हर महिला को एक मर्द गार्जियन रखना ही होता है, जिसके पास उसे कंट्रोल करने के सारे अधिकार होते हैं. सऊदी की सरकार ने ऐसे कुछ कानूनों को डिजिटल रूप दिया है. ऐबशर ऐसा ही एक उदाहरण है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×