ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google app commission: गूगल ने ऐप डेपलपर्स के लिए कमीशन रेट घटाया

Google app commission: गूगल की यह नई नीति जुलाई से लागू होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google app commission: गूगल की तरफ से ऐप डेवलपर्स के लिए तय कमीशन रेट को कम कर दिया जाएगा क्योंकि इसकी बढ़ी हुई फीस को लेकर सॉफ्टवेयर मेकर्स ने शिकायत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल ने कहा, दस लाख डॉलर तक की वार्षिक वृद्धि के लिए डेवलपर्स के लिए इन-ऐप की खरीददारी पर 15 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाया जाएगा और दस लाख डॉलर से अधिक आय पर 30 फीसदी तक कमीशन लिया जाएगा.

गूगल की यह नई नीति जुलाई से लागू होगी. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 99 फीसदी डेवलपर्स प्ले स्टोर पर वार्षिक आय दस लाख डॉलर से कम दर्ज कराते हैं.

गूगल इससे पहले दक्षिण कोरिया में सभी इन-ऐप डिजिटल सामानों की खरीददारी के लिए 30 प्रतिशत कमीशन लेने की नीति को शुरू करने की अपनी योजना का ऐलान कर चुका है, जबकि अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप की खरीद के लिए अपने खुद की भुगतान प्रणाली का उपयोग अनिवार्य कर दिया है, जिसे जनवरी, 2021 से लागू कर दिया गया.

पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के दौरान देश के 75 प्रतिशत से अधिक मोबाइल ऐप की बिक्री का हिसाब देने वाली 246 कंपनियों की समीक्षा करने वाली एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल Google के प्ले स्टोर पर ऐप से बिक्री का अनुमान 5 ट्रिलियन ($ 4.4 बिलियन) से अधिक था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×