ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google: भविष्य में सस्ते स्मार्टफोन, हाईटेक कपड़े, रोबोट..और क्या?

Google के मौजूदा तेज-तर्रार दिमाग वालों के पास अगले 10 सालों में हमारे लिए और शानदार क्या है?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

एक सफर जो 1998 में शुरू हुआ, उसने Google को साल 2020 में एक मल्टी मिलियन डॉलर की कंपनी के रूप में स्थापित कर दिया है. आज Google को इनोवेशन और विकास का आधार माना जाता है लेकिन सवाल है अब आगे क्या?

0

Google के मौजूदा तेज-तर्रार दिमाग वालों के पास अगले 5, शायद 10 सालों में हमारे लिए और शानदार क्या है?

तो जवाब खोजने के लिए मैंने उसी शख्स से ये सवाल पूछा जिसके पास मैं हमेशा जाता हूं वो है गूगल!

Google डेटा किंग है इसलिए ये साफ है कि ये मैप्स, जीमेल और यहां तक ​​कि अपने सर्च इंजन जैसी सेवाओं को विकसित करता रहेगा. चूंकि ज्यादातर लोग सर्च के लिए तरीका बदल रहे हैं. इसलिए Google के लिए विज्ञापनों को पुश कर रेवेन्यू पाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए Google ने बाकी चीजों में भी हाथ आजमाने का सोचा है.

तो आइये कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जिसमें गूगल अपना भविष्य देखता है

मोबिलिटी

Google कुछ समय से ड्राइवरलेस कारों पर काम कर रहा है. इसका Waymo प्रोजेक्ट पूरे ऑटोनोमस मोबिलिटी डिवीजन को गति दे रहा है. हमने पहले ही कैलिफोर्निया में Google के Waymo का परीक्षण होते हुए देखा है, जहां ऑटोनोमस कार सड़कों पर चलती हैं.
ये सुनिश्चित करते हुए कि Waymo का भविष्य रहेगा Google ने सोचा कि इस प्रोजेक्ट में फंडिंग आती रहे.

हां, ड्राइवरलेस कारें भविष्य हैं. यही वजह है कि एलन मस्क ने भी इस प्रोजेक्ट में काफी जोर दिया है. मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक 2030 तक Waymo 70 बिलियन डॉलर से ऊपर तक की कमाई कर सकता है.

क्योंकि Google के पास एक बड़ा डेटा बैंक हैइसAI वेंचर में निवेश करना गूगल के लिए काफी बड़ा कदम है, ऐसे में अगर गूगल आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक सड़कों पर दौड़ने वाली दुनिया की पहली लीगल ड्राइवरलेस कार ले आता है तो चौंकिएगा मत!

ऐसी चीज जिसे लेकर टेस्ला संघर्ष करती रही है. शेयर्ड मोबिलिटी में भी गूगल के हाथ गहराई तक हैं और हम इसे गूगल की सेल्फ राइडिंग बाइक के मामले में देख चुके हैं! ये भविष्य के लोगों की बाइक है!

सीरियस हार्डवेयर

गूगल अपने हार्डवेयर पोर्टफोलियो की पहुंच को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स से लेकर क्रोमबुक तक Google के पास इस ग्रह पर हर इंटरनेट यूजर तक एक Google डिवाइस लाने की बड़ी योजना है.

ज्यादाGoogle डिवाइस यूजर्स का मतलब होगागूगल के लिए ज्यादा डेटा और जैसा कि मैंने पहले आपको बताया डेटा नया ऑइल है, इसके लिए गूगल भविष्य में अपने डिवाइसेज को सस्ता कर सकता है. ऐसे में 5-10 साल बाद एक पिक्सल फोन एक Xiaomi फोन जितना सस्ता हो सकता है.

गूगल ग्लास याद है?
हां, ये एक बड़ी नाकामी थी लेकिन गूगल ने इसे लेकर हार नहीं मानी. इसी तरह, प्रोजेक्ट Ara गूगल का मॉड्यूलर फोन और 3D मैपिंग के लिए प्रोजेक्ट Tango जैसे कुछ अहम प्रोजेक्ट हैं, जिन पर गूगल काम शुरू करना चाहता है. Google अपने लूनर X PRIZE प्रोजेक्ट के जरिए स्पेस एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में भी काम कर रहा है. जहां ये इन्वेंटर्स को स्पेस एक्सप्लोरेशन सॉल्यूशंस के साथ आने के लिए आमंत्रित कर रहा है. अगर ये प्रोजेक्ट उड़ान भरता है तो हम भविष्य में NASA कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गूगल और SpaceX की टक्कर होतो हुए हम देख सकते हैं.

गूगल का X

बहुत ही कम लोगों को पता है कि गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट अपनी सीक्रेट डिविजन X टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो भविष्य में इस्तेमाल की जाएंगी. प्रोजेक्ट Waymo X का प्रोडक्ट है! X में कुछ प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिससे गूगल दूर-दराज के इलाकों में गुब्बारों के जरिए इंटरनेट की सुविधा देने की कोशिश कर रहा है


ऑटोनोमस ड्रोन डिलिवरी प्रोजेक्ट 'विंग' भी जारी है साथ ही गूगल ग्लास इंटरप्राइज एडीशन पर भी काम जारी हैतो इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में आपको Google के रिसर्च एंड डेवलपमेंट से 5-10 सालों मे इस तरह के शानदार तकनीक देखने को मिलें.

रोबोटिक्स और AI

बोस्टन डायनेमिक्स के बारे में सुना है? जी हां, वही कंपनी जिसने क्रेजी रोबोट्स बनाए हैं!
चीन के सॉफ्टबैंक को बेचने से पहले Google ने बोस्टन डायनेमिक्स  के साथ मिलकर रोबोटिक्स में काफी ज्यादा रिसर्च किया है. कई लोगों ने इस कदम की आलोचना की क्योंकि Google को रोबोटिक्स में एक बड़ा नाम माना जाता है.


Google ने Google फॉर रोबोटिक्स नामक एक अलग डिवीजन पर ध्यान केंद्रित किया है, जो मशीनों के साथ IoT को मर्ज करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसके अलावा,Meka, Bot एंंड Dolly और Redwood Robotic कुछ अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनियां हैं, जो वर्तमान में Google की देखरेख में रोबोटिक्स के क्षेत्र में काम कर रही हैं.

जाहिर है, ये भविष्य के लिए मशीनें बना रहा है. इतना ही नहीं, 2009 के बाद से Google ने लगभग 30 AI स्टार्ट-अप कंपनियों का भी अधिग्रहण कर लिया है. जिसका मतलब है कि सभी कंपनियां
AI में अपना भविष्य तलाश रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे क्रेजी सामान

Google का एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोजेक्ट ग्रुप या ATAP, ये प्रोजेक्ट सोली के माध्यम से एक मिनी रडार की तरह कुछ भविष्य की तकनीक पर काम कर रहा है जो गति का पता लगाता है
ये तकनीक हम पहले ही Google Pixel 4 में देख चुके हैं आने वाले दिनों में आप इसे और देखेंगे.


ये कपड़ों में तार और तकनीक भी बुन रहा है! कुछ ऐसा, जैसा आपने हॉलीवुड फिल्म The Tuxedo में देखा होगा! उतना भी एडवांस नहीं.. लेकिन फिर भी काफी रोमांचक. Google हाई-टेक गारमेंट्स में एक बड़ा खिलाड़ी हो सकता है अगर ऐसा कुछ ग्राहकों के बीच हिट हो जाए. Google का भविष्य ज्यादातर सर्च इंजन और इसकी सेवाएं जैसे जीमेल और यूट्यूब के बारे में होने वाला है.


फैक्ट ये है कि Google इतनी बड़ी कंपनी है जिसके पास भगवान से भी ज्यादा पैसा है.
ये कई डिपार्टमेंट में प्रयोग कर रहा है जिसका अर्थ है कि हमें और अधिक मेनस्ट्रीम सर्विस और प्रोडक्ट में Google दिखने वाला है. चाहे वो ऑटोनोमस मोबिलिटी हो या हाई-स्पीड इंटरनेटकिस डिविजन में होगाये हमें आगे जाकर ही पता चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×