ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Maps कोरोना प्रभावित इलाकों में यात्रा पर देगा अलर्ट  

यूजर्स को अपनी यात्रा को सुविधाजनक तरीके से प्लान करने में सहायता होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गूगल ने अपने मैप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स को COVID-19 से संबंधित ट्रैवल प्रतिबंधों की जानकारी मिलेगी जिससे यूजर्स को अपनी यात्रा को सुविधाजनक तरीके से प्लान करने में सहायता होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल ने अपने बयान में आगे कहा है कि गूगल मैप के इस नए अपडेट से आप यह जान सकेंगे कि एक खास समय में रेलवे स्टेशन पर कितनी भीड़ हो सकती है. इससे आपको यह भी पता चल सकेगा कि किसी खास रूट पर किस समय पर बसें चल रही हैं.

0

इन देशों में शुरू हो रही है ये सर्विस

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे बताया है कि अर्जेंटीना, फ्रांस, भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और इंग्लैड सहित कई दूसरे देशों में ये ट्रांजिट अलर्ट सुविधा शुरु की जायेगी. इस फीचर में COVID-19 से संबंधित चेकप्वाइंट, अंतराष्ट्रीय सीमा को पार करने से संबंधित प्रतिबंधों को भी जानने की सुविधा होगी. यह सुविधा कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका को ध्यान में रखकर जोड़ी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल के महीने में गूगल ने दुनिया के 131 देशों के अरबों गूगल यूजर्स के फोन के एनालिसिस के माध्यम से यह जानने की कोशिश की है कि लोगों की आवागमन गतिविधियां कैसी हैं और क्या लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं या नहीं.

गूगल ने पूरी दुनिया को डिजिटली मैप करने के लिए कई अरब डॉलर का निवेश किया है. हर महीने दुनियाभर के औसतन करीब 1 अरब लोग गूगल के इस फ्री नेविग्रेएशन ऐप का उपयोग करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×