PUBG ऐसा गेम हो गया है जिसने अधिकतर मोबाइल यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया है. इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने PUBG Mobile का Lite वर्जन भी लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स लो वेरिएंट वाले स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं.
PUBG Mobile Lite खेलने के लिए यूजर्स को ऐसे स्मार्टफोन की जरूरत होती है जिसमें बेहतरीन प्रोसेसर, रैम और ग्राफिक्स की सुविधा होनी चाहिए. कम कीमत वाले ऐसे स्मार्टफोन का चयन करना थोड़ा मुश्किल है और इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको 10,000 रुपये से कम कीमत वाले 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जिनपर आप आसानी से पबजी खेल सकते हैं.
1.Realme 5s (4GB, 64GB)
स्पेसिफिकेशन
- 4 GB रेम
- 64 GB रोम
- 16.51 cm (6.5 inch) HD+ डिस्पले
- 48MP + 8MP + 2MP + 2MP AI Quad rear camera
- 13MP फ्रंट कैमरा
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
- 5000 mAh बैटरी
2.Realme 5 (3GB, 32GB)
स्पेसिफिकेशन
- 3 GB रेम
- 32 GB रोम
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 2 GHz प्रोसेसर
- 16.51 cm (6.5 inch) HD+ डिस्पले
- 12MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा
- 13MP फ्रंट कैमरा
- 5000 mAH बैटरी
3.Realme 5i (4GB, 64GB)
स्पेसिफिकेशन
- 4 GB रेम
- 64 GB रोम
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
- 2 GHz प्रोसेसर
- 16.56 cm (6.52 inch) HD+ डिस्पले
- 12MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 5000 mAh बैटरी
4.Realme Narzo 10A (4GB, 64GB)
स्पेसिफिकेशन
- 3 GB RAM
- 32 GB ROM
- मीडियाटेक G70 (12 nm) प्रोसेसर
- 16.56 cm (6.52 inch) HD+ डिस्पले
- 12MP + 2MP + 2MP | 5MP फ्रंट कैमरा
5.Realme C3 (4GB, 64GB)
स्पेसिफिकेशन
- 4 GB रेम
- 64 GB रोम
- मीडियाटेक G70 प्रोसेसर
- 16.56 cm (6.52 inch) एचडी+ डिस्पले
- 12MP + 2MP, 5MP फ्रंट कैमरा
- 5000 mAh बैटरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)