ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hero और Mahindra ने लॉन्च किया Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स

Electric Scooter: ऑप्टिमा में आपको वेरिएंट के हिसाब से 4 कलर्स ऑप्शन- ब्लू, ग्रे, रेड और व्हाइट देखने को मिलेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Optima Electric Scooter: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) और हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए कुछ दिनों पहले एक साझेदारी का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिसके बाद अब दोनों कंपनियों ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा (Optima) लॉन्च कर दिया है. बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Evolet Polo, Yo Edge, Ampere REO और Evolet Derby से होगा.

0

Optima Electric Scooter: स्पेसिफिकेशन्स

  • ऑप्टिमा को दिसंबर 2021 में बाजार के अंदर अतारा गया था.

  • इस स्कूटर में चालक अपनी इच्छा मुताबिक स्पीड सेट सकता है, इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है.

  • स्कूटर में आपको फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम देखने को मिलेंगे. वहीं, अगर इसके रेंज की बात करें तो

  • ऑप्टिमा सिंगल चार्ज में 82km चलने की क्षमता रखता है.

  • इसमें 51.2 V, 30 Ah की बैटरी क्षमता दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का टाइम लगेगा.

  • इसमें आपको BLDC मोटर मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Optima Electric Scooter: कीमत व कलर ऑप्शन

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX (सिंगल बैटरी) की कीमत 55,580 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑप्टिमा में आपको वेरिएंट के हिसाब से 4 कलर्स ऑप्शन- ब्लू, ग्रे, रेड और व्हाइट देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑप्टिमा और एनवाईएक्स स्कूटरों का प्रोडक्शन महिंद्रा के एमपी में स्थित पीथमपुर प्लांट में किया जा रहा है. ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप से दोनों कंपनियां महिंद्रा के स्वामित्व वाले Peugeot Motorcycles के पोर्टफोलियो के विद्युतीकरण के डायरेक्शन में भी काम करेंगी.

रिपोर्टस के अनुसार इस पार्टनरशिप की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक का टारगेट 2022 के अंत तक हर साल 10 लाख ईवी का उत्पादन करना है. इस पार्टनरशिप के तहत महिंद्रा और हीरो, दोनों कंपनियां साथ मिलकर ईवी के लिए सप्लाई चैन और प्रोडक्शन पर काम करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×