पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) लोगों के बीच हिट है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के टिकटॉक वीडियोज वायरल होते हैं. कई बार वीडियोज पसंद आने के बावजूद डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें इस विकल्प की जानकारी नहीं होती है. वहीं कुछ लोग टिकटॉक अकाउंट बनाकर छोड़ने या फिर लॉगिन डिटेल्स सेव करने के कारण पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, हम आपको बता रहे हैं कि आखिर टिकटॉक वीडियोज को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और पासवर्ड भूलने पर क्या करें?
Tiktok Video Download कैसे करें
- टिकटॉक ऐप को ओपन करिए और जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके शेयर बटन पर क्लिक करिए.
- अब आपको वहां सेव वीडियो का ऑप्शन दिखेगा. वहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन वीडियो में टिकटॉक का वॉटरमार्क आएगा.
TikTok अकाउंट का भूल गए हैं पासवर्ड?
अक्सर लोग अपने अकाउंट बनाकर लॉगिन करने के बाद पासवर्ड भूल जाते हैं. पासवर्ड भूल जाने के कारण वह टिकटॉक अकाउंट को दोबारा लॉगिन नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी टिकटॉक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाए हैं. तो ऐसे करें लॉगिन-
- ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले लॉगिन इन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Forgot password? ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अकाउंट बनाते समय दी गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर रिसेट पासवर्ड लिंक आ जाता है. इस लिंक पर क्लिक कर आप दोबारा से पासवर्ड बना सकते हैं.
टिकटॉक ऐप ने कई आम लोगों को स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर फैजू का नाम सबसे ऊपर आता है. मिस्टर फैजू को टीवी स्टार जन्नत जुबैर संग म्यूजिक एल्बम में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों का भी प्रमोशन कर चुके हैं. जिसमें ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ भी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)