ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का घर बैठे यूं बदलें पिन

एसबीआई (SBI) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पिन को घर बैठे खुद से बदल सकते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज के समय में क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना आम बात है, लेकिन कई बार बहुत सारे कार्ड होने के कारण हम उसका पिन भूल जाते हैं. इस वजह से न सिर्फ पैसे निकालने में दिक्कत होती है, बल्कि बैंक के भी चक्कर लगाने पड़ते हैं. इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे एसबीआई (SBI) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पिन को घर बैठे खुद से बदल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ATM मशीन से पिन बदलना

आपके आसपास के SBI (स्टेट ऑफ इंडिया) ATM मशीन पर जाकर. मशीन में अपने कार्ड को इंसर्ट या स्वाइप करें. इसके बाद आपसे आपका चार अंकों का पिन पूछा जाएगा. आप अपने मौजूदा पिन को डालकर इंटर करें. इसके बाद बैकिंग ऑप्शन को चुनें. यहां पर पिन चेंज करने का विकल्प नजर आएगा. जिसे सेलेक्ट कर अपना करंट पिन डालें. इसके बाद नए पिन को नीच दिए गए ऑप्शन पर इंटर करें. इसके बाद स्कीन पर पासवर्ड कंफर्म करने का विकल्प आएगा. एंटर बटन दबाते ही आपको स्क्रीन पर your PIN has been changed successfully लिखकर आएगा.

घर बैठे ऑनलाइन भी बदल सकते हैं पिन

अगर आप एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां पर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. इसके बाद e-services के विकल्प में जाकर ATM Card Service को चुनें. इस दौरान आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे. जिसमें से आपको ATM PIN Generation ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको ओटीपी और पासवर्ड में से कोई एक विकल्प चुनना होगा. ओटीपी सेलेक्ट करने पर OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. ओटीपी सबमिट करते ही एसबीआई अकाउंट का होमपेज खुल जाएगा.

पिन बदलने के लिए कार्ड ऑप्शन को चुनें और फिर न्यू पिन जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करें. जहां पर आपको सिर्फ दो नंबर डालने होंगे, बाकि दो नंबर ऑटोजनरेट हो जाएंगे. पिन जनरेट होने के बाद आपके मोबाइल में पिन जनरेट होना का मैसेज आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×