रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को प्रीपेड मोबाइल नंबर को एटीएम से रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है. कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई. रिलायंस जियो के मुताबिक, लोग अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन से अपना नंबर रिचार्ज कर सकते हैं.
रिलांयस जियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एटीएम मशीन से जियो नंबर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया बताई गई है. अगर आप भी एटीएम से रिचार्ज करना चाहते हैं अपना जियो नंबर, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो-
Jio Prepaid Mobile Number Recharge via ATM: ऐसे करें रीचार्ज
- एटीएम से अपना जियो नंबर रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपने कार्ड को एटीएम मशीन में लगाएं.
- इसके बाद मैन्यू ऑप्शन पर जाकर रिचार्ज के ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद जियो यूजर्स अपना मोबाइल नंबर डालें.
- मोबाइल नंबर डालने के बाद ग्राहको को एटीएम पिन डालना होगा.
- पिन नंबर डालने के बाद रिचार्ज अमाउंट भरना होगा.
- रिचार्ज की धनराशि भरने के बाद एंटर बटन पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और रिचार्ज का मैसेज मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
केवल इन बैंकों के लिए उपलब्ध है यह सुविधा
Reliance Jio के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC Bank), आईडीबीआई (IDBI), डीसीबी, AUF और Standard Chartered Bank के एटीएम पर यह सुविधा उपलब्ध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)