स्मार्टफोन यूजर्स के बीच व्हाट्सएप (Whatsapp) एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का मैसेज, फाइल, फोटो और नंबर शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे व्हाट्सएप (Whatsapp) को अपने लैपटॉप या फिर डेस्क टॉप पर भी आसानी से यूज कर सकते हैं.
कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऐसे चलाएं WhatsApp
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp web को सर्च करना होगा या आप डायरेक्ट web.whatsapp.com भी सर्च कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको एक QR कोड दिखाई देगा.
- कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को अपने फोन के कोड से स्क्रैन करना होगा.
- इसके लिए आपको स्मार्टफोन फोन के WhatsApp मैन्यू से WhatsApp Web पर जाना होगा.
- स्मार्ट फोन से QR कोड को स्कैन करें.
- कोड स्कैन होते ही कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp खुल जाता है.
नोट- अगर आपने स्मार्टफोन पर WhatsApp को कैमरे का एक्सेस नहीं दिया है तो QR कोड स्कैन नहीं कर पाएंगे.
टैबलेट में कैसे चलाएं WhatsApp
कुछ आईओएस टैबलेट्स में WhatsApp काम नहीं करता है. एड्रॉयड यूजर्स WhatsApp डाउनलोड को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तो वहीं iOS यूजर्स WhatsApp को टैबलेट में बिना डाउनलोड किए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको टैबलेट के ब्राउजर पर WhatsApp web पेज ओपन करना होगा. यहां पर एक पेज खुलेगा, जिसमें लिखा होगा ऐप उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आपको अपने टैबलेट पर डेस्कटॉप साइट ओपन करनी होगी. इसके बाद आप QR कोड को मोबाइल से स्क्रैन कर टैब पर व्हॉट्सएप आसानी से चला सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)