ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत सरकार ने बैन किए 54 चीनी ऐप, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला - रिपोर्ट

जून 2020 से, सरकार अब तक 224 चीन ऐप्स को बैन कर चुकी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत सरकार ने प्राइवेसी और सुरक्षा कारणों से 54 चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया है. द इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कई ऐप टेनसेंट, अलीबाबा और गेमिंग फर्म नेटईज जैसी बड़ी चीनी टेक कंपनियों की हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना है कि ये ऐप चीन जैसे दूसरे देशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे. मंत्रालय ने इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के लिए गूगल प्लेस्टोर समेत टॉप ऐप स्टोर को भी आदेश दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 54 ऐप्स में ये ऐप शामिल हैं:

  • ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी HD

  • ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा

  • इक्वलाइजर एंड बास बूस्टर

  • कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट

  • इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट

  • वीवा वीडियो एडिटर

  • टेनसेंट राइवर

  • ऑनमॉयजी चेस

  • ऑनमॉयजी एरिना

  • ऐपलॉक

  • ड्यूल स्पेस लाइट

जून 2020 से, सरकार अब तक 224 चीन ऐप्स को बैन कर चुकी है, जिसमें टिकटॉक, शेयर इट, वीचैट, हेलो, यूसी न्यूीज, यूसी ब्राउजर जैसे ऐप शामिल हैं.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×