ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में क्या रहा खास? हर बड़ी बात यहां जानिए

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 की शुरुआत हो चुकी है  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलीकॉम और मोबाइल की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2019 की शुरुआत हो गई है. टेलीकॉम इंडस्ट्री के इस मेगा इवेंट को टेक्नॉलॉजी और कई तरह के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2019 में एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियां अपनी अनोखी सर्विस और प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर के अलावा देशी-विदेशी स्टार्टअप ने भी हिस्सा लिया है. तीन दिनों (14, 15 , 16 अक्टूबर) में टेक्नोलॉजी के इस मेले में क्या-क्या खास है, यहां जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • जियो ने अपना एक सीसीटीवी और सर्विलांस सिस्टम लॉन्च किया है. जिसमें किसी भी कार का नंबर खुद ही पहचान लिया जाएगा. वहीं ये एक ऐसा सर्विलांस सिस्टम होगा, जिसे किसी भी ऐप से हैंडल किया जा सकेगा. किसी भी सोसाइटी के लोग इस सिस्टम को इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • समस्याएं सुलझाने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करना एक लंबा प्रोसेस है, इसलिए रिलायंस जियो एक नई सर्विस लेकर आया है. यूजर्स इस सर्विस को स्मार्टफोन पर फोन नंबर डायल कर इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन्स के साथ-साथ ये सर्विस फीचर फोन पर भी काम करेगी
  • रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक और नई सुविधा दी है. अगर ग्राहक को किसी भी चीज के बारे में कस्टमर केयर में कॉल करना है तो उसे वीडियो कॉल की तरह सुविधा मिलेगी. स्क्रीन पर एक आदमी दिखाई देगा, जो असल में कोई शख्स नहीं बल्कि एप्लीकेशन से चलने वाली टेक्नोलॉजी होगी.
  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस बार 5जी एप्लीकेशन पर खास फोकस है. एयरटेल इंडिया के लिए सीआरओ रवि गांधी ने आईएमसी में कहा कि 5जी लाने के लिए स्पेक्ट्रम सबसे महत्वपूर्ण कारक है. उन्होंने कहा कि नेटवर्क का निर्माण करना आसान है लेकिन अगर कोई अच्छी डिवाइस नहीं हैं, तो इसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है.
  • स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के डायरेक्टर ने आईएमसी इवेंट में कहा, '5जी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है. लेकिन 5जी को अभी 5 से 8 साल का समय लगेगा. इसका नेटवर्क 2020-2027 डवलप तक हो पाएगा.'
0
  • रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर महेंद्र नाहटा ने कहा कि 2024 तक भारत को $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में टेलीकॉम सेक्टर की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा, "भारत 2024 तक $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. टेलीकॉम सेक्टर की भी इसमें अहम भूमिका है."
  • केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईएमसी-2019 के उद्घाटन के दौरान कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम के प्राइज सिस्टम में सुधार पर काम कर रही है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अगली नीलामी के लिए ज्यादा स्पेक्ट्रम कीमतों की शिकायत की है.
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोबाइल कांग्रेस में कहा, '2014 में जहां सिर्फ दो मैन्युफेक्चर कंपनियां थीं, वहीं अब भारत में 268 मोबाइल कंपनियां चल रही हैं. इनमें से कुछ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं. यह बताता है कि कैसे देश में मैन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी बढ़ी है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें