ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिलीवरी बॉय ने अमीर बनने के लिए बेच डाली iPhone 12 की यूनिट

iPhone 12 Pro Max: कंपनी ने आईफोन 12 प्रो मैक्स की 14 यूनिट डिलीवरी के लिए दिये थें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमीर बनने की ख्वाहिश और महंगे शौकों को पूरा करने के लिए चीन में एक डिलीवरी बॉय ने 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स के यूनिट चुरा ली, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये के आसपास आंकी गई. वह डिलीवरी बॉय उन्हें बेचकर अमीरी की जिंदगी जीना चाहता था. हालांकि जल्द ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला चीन का है जहां तांग नाम का एक शख्स जो एप्पल के ऑथराइज्ड रीसेलर मिटुआन-डियानपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसे कंपनी ने आईफोन 12 प्रो मैक्स की 14 यूनिट डिलीवरी के लिए दिये थें.

लेकिन तांग ने 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स यूनिट्स अपने कब्जे में लेने के बाद अपने से ही इन आर्डर को रद्द कर दिया और कंपनी को दिखाने के लिए दस चाइनीज युआन का भुगतान किया. उसने इन आईफोन 12 प्रो मैक्स के यूनिट्स को स्टोर में वापस नहीं किया और उसने बेचकर नगदी हासिल कर ली. जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 18 लाख के आसपास होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तांग ने कुछ आईफोन बेचकर अपने दोस्त का कर्जा चुकाया और कुछ को अलग अलग दुकानों पर मोबाइल फोन डीलरों को बेच दिया. जिनकी कीमत एक हजार युआन बताई जा रही है. इसके बाद जो पैसा बेचकर मिला उसने उससे 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक बीएमडब्ल्यू कार किराए पर ली और काफी मंहगे कपड़े खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन बेचारे तांग का ये उत्साह ज्यादा दिनों तक के लिए नहीं था, पुलिस ने उसे कंपनी की शिकायत पर धर दबोचा और बाकी बचे आईफोन को जब्त कर लिया. साथ ही उसे कंपनी ने ब्लैकलिस्ट कर दिया और अब तांग जेल में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×