ADVERTISEMENTREMOVE AD

Iphone Deal: अमेजन सेल में 40 हजार से कम में मिल रहा 65,900 रुपये वाला आईफोन 12

Best Iphone Deal: सेल में सभी मॉडल पर 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Amazon iPhone Sale: अगर आप आईफोन खरीदने का मन बना रहें हैं तो आपके लिए इससे बहतरीन मौका हो नहीं सकता हैं. दरअसल Amazon Great Indian Festival की सेल 23 सितंबर से शुरु होगी लेकिन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 22 सितंबर से शुरू हो गई हैं. अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर आपकों बड़ी डील्स मिल रही हैं. जिसमें iPhone 12 पर 25 हजार रुपये तक की छूट और अब का का सबसे ज्यादा एक्सचेंज अमाउंट मिल रहा है. फोन के तीनों वैरियेंट पर अलग अलग डिस्काउंट है. सेल में सभी मॉडल पर 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple iPhone 12 (64GB)

आईफोन 12 के 64GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 35% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 65,900 रुपये का फोन सेल में 35% के डिस्काउंट पर मिल रहा है जिसके बाद इसे 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर फोन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 41,499 रुपये रह जाती है.

फोन पर 14,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है. ये ऑफर सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिये है. अगर EMI पर लेना चाहें तो iPhone 12 को सिर्फ 2,054 रुपये हर महीने देकर अपना बना सकते हैं.

Apple iPhone 12 (128GB)

आईफोन 12 के 128GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 32% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 70,900 रुपये का फोन 47,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस सेम हैं.

Apple iPhone 12 (256GB)

आईफोन 12 के 256GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 24% का डिस्काउंट मिल रहा है. 75,900 रुपये का फोन सेल में 57,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस सेम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone 12 के फीचर्स

  • फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है.

  • फोन में ड्यूल कैमरा सिस्टम है जिसमें 12MP के अल्ट्रा वाइड और वाइड सेंसर हैं, साथ ही 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

  • आईफोन 12 वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है.

  • फोन 5G है फोन में फेस आई का फीचर भी है.

  • फोन में A14 Bionic चिपसेट दिया गया है.

  • यह फोन IP68 वॉटर रेस्सिटेंट है.

  • फोन MagSafe एक्सेसरीज को सपोर्ट करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×