ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio Fiber लेकर आया ये अनोखा प्रीपेड प्लान, जानिए क्या है खास

रिलायंस जियो फाइबर ने नए प्लान को लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जियो फाइबर अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड वाउचर लेकर आया है. जियो ने 199 रुपए का वीकली प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स हाईस्पीड डेटा का लाभ उठा सकेंगे. रिलायंस जियो फाइबर के प्रीपेड प्लान 699 रुपए से शुरू होकर 8,499 रुपए तक के उपलब्ध हैं. इस नए जियो फाइबर प्लान के तहत कंपनी अन्य प्लान की तरह ही वॉइस कॉलिंग और डेटा के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग की सुविधा दे रही है.

अब फाइबर के कस्टमर 199 रुपए के प्लान को खरीदकर 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ मीडियो रिपोर्ट में जियो के 351 रुपए के प्रीपेड वाउचर लॉन्च होने की बात कही जा रही है. हालांकि जियो के 351 रुपए के रिचार्ज प्लान का दावा सच नहीं है. इंडिया टुडे के मुताबिक, 351 रुपए का रिचार्ज प्लान ऑनलाइन और रिचार्ज स्टोर पर मौजूद नहीं है.

एनडीटीवी गैजेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 199 रुपए के जियो फाइबर वीकली प्लान को कंपनी ने FTTX Weekly Plan-PV - 199 नाम दिया है. इस प्लान के तहत 100Mbps स्पीड से यूजर्स डेटा को 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड यूज कर पाएंगे. हालांकि यह प्लान जीएसटी लगाकर 234.82 रुपए का पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio Fiber Plan ऐसे खरीदें

अगर आप भी जियो फाइबर कनेक्शन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Jio Fiber Section पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Book Now Option पर जाएं. यहां पर नाम, पता और ईमेल की जानकारी देकर लॉग-इन करें. इसके बाद अपने पसंदीदा प्लान पर क्लिक करें, जिसके बाद ओटीपी आपको मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. प्लान को खरीदने के लिए पेमेंट कर इसका लाभ उठाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×