हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Reliance Jio launch JioBook: जियो ने लॉन्च किया लैपटॉप, 5 अगस्त से बिक्री शुरू

Reliance Jio launches JioBook: JioBook को खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है.

Published
Reliance Jio launch JioBook: जियो ने लॉन्च किया लैपटॉप, 5 अगस्त से बिक्री शुरू
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Reliance Jio launches 2023 JioBook: रिलायंस जियो ने आज भारत में JioBook नाम से लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, इससे पहले JioBook को पहली बार पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च किया गया था. JioBook को खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JioBook की बिक्री 5 अगस्त से अमेजन पर होगी. इसके अलावा JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन स्टोर व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. लैपटॉप का कुल वजन 990 ग्राम है और इस जियोबुक की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JioBook के फीचर्स

  • JioBook में JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

  • लैपटॉप का मॉडल नंबर JIO JioBook NB1112MM BLU (2023) है.

  • JioBook के साथ 1.4G गीगाहर्ट्ज की LTE स्पीड मिलेगी.

  • इसमें डुअल बैंड वाई-फाई है.

  • JioBook के साथ 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट मिलेंगे.

  • इसके अलावा ट्रैकपैड गेस्चर मिलेगा.

  • लैपटॉप में वायरलेस प्रिंटिंग फीचर दिया गया है.

  • JioBook में दिए गए JioBIAN के साथ छात्र C/C++, Java, Python और Pearl कोडिंग भी सीख सकेंगे.

  • इसमें 2.0GHz स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है.

  • JioBook में 4 जीबी LPDDR4 रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है.

  • इसमें 11.6 इंच की एंडी ग्लेयर HD डिस्प्ले है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×