Jio Prepiad Plans With OTT Subscription: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन वालें दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं. इससे पहले जियो देशभर में अपनी 5G सर्विस रोलआउट कर चुका है, यानि जियों ग्राहक अब हाईस्पीड इंटरनेट के साथ-साथ ओटीटी कंटेंट का भी मजा उठा सकते हैं. जियों के इन दोनों प्लान की कीमत 1,099 और 1,499 रुपये है.
Jio Rs. 1099 Plan with Netflix
रिलायंस जियो ने 1099 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है. इसके साथ Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता हैं इस प्लान के साथ कंपनी डेली 2GB डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटिड वॉयस कॉल्स बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा प्लान अनलिमिटिड 5G डेटा भी दे रहा है. नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन अगर आप अलग से खरीदते हैं तो यह 149 रुपये प्रति महीना की दर से आता है और इसमें केवल मोबाइल पर ही आप कंटेंट देख पाते हैं.
Jio Rs. 1,499 Plan with Netflix
जियो ने 1499 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसके साथ Netflix बेसिक फीचर्स प्लान आता है. इस प्लान के तहत यूजर नेटफ्लिक्स को या तो मोबाइल या फिर टीवी में से किसी एक डिवाइस पर देख सकता है.
इस प्लान में अंतर इतना है कि यह डेली 3GB डेटा ऑफर करता है. भारत में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है, अगर आप इसे अलग से खरीदते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)