रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए तीन नए जबर्दस्त प्लान लेकर आया है. इन प्लान में आपको 150GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Video Prime) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं. जियो के इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये, 599 रुपये और 799 रुपये हैं, ऐसे हम आपकों बता रहें हैं कि इन तीनों प्लान में से कौन सा प्लान बेहतर हैं.
Reliance Jio 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर्स को कुल 75जीबी डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. प्लान में कंपनी 200जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रही है.
इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.
Reliance Jio 599 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 100जीबी डेटा और एक अडिशनल सिम के साथ आता है. यह प्लान भी 200जीबी तक का डेटा रोलओवर देता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान के यूजर्स को भी 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये देने होंगे.
पूरे बिल साइकिल के लिए इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. जियो का यह प्लान यूजर्स को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर करता है.
Reliance Jio 799 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में कुल 150जीबी डेटा मिलता हैं. इस प्लान में भी कंपनी 200 जीबी तक का डेटा रोलओवर ऑफर करती है. प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
प्लान की खास बात है कि इसके साथ आप अपने फैमिली मेंबर्स के लिए 2 अडिशनल सिम भी ले सकते हैं. जियो का यह प्लान भी बाकी पोस्टपेड प्लान्स की तरह नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)