Jio 5G Smartphone Launch Date: रिलायंस जियो 29 अगस्त को अपनी 45वीं AGM आयोजित करने की योजना बना रहा हैं. वहीं कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार जियों इस AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) में अपना नया और पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा, Jio 5G सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर भी कुछ ऐलान कर सकता है. Reliance Jio ने हाल ही भारत के 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी बनी है.
JioPhone 5G: लॉन्च डेट और संभावित कीमत
जियो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है. बता दें कि JioPhone नेक्स्ट की कीमत 2021 में लॉन्च के समय रिटेल में 6,499 रुपये रखी गई थी. नए JioPhone 5G फोन को जल्द ही रिलायंस की 29 अगस्त को होने वाली AGM के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
JioPhone 5G: मिल सकते यें फीचर्स
JioPhone 5G में 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन HD+ दी जा सकती है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट हो सकता है.
फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480/5G चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है.
फोन में 32GB का स्टोरेज और 4GB RAM का एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिल सकता है.
स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप 13-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा मिल सकता.
फोन में सेफ्टी के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है.
फोन में जियोफोन नेक्स्ट की तरह Pragati OS दिया जा सकता है. इसमें Google Play सर्विसेज और कुछ Jio ऐप्स दोनों हो सकते हैं.
स्मार्टफोन में Google असिस्टेंट, Google लेंस इनेबल्ड क्विक ट्रांसलेशन समेत कुछ अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं.
JioPhone 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB टाइप-C चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)